सख्ती को लेकर सड़कों पर उतरे अधिकारी

लीड वाहनों को हुई चेकिंग सड़क पर निकले लोगों से पूछे गए कारण जागरण संवाददाता लातेह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:35 PM (IST)
सख्ती को लेकर सड़कों पर उतरे अधिकारी
सख्ती को लेकर सड़कों पर उतरे अधिकारी

लीड

वाहनों को हुई चेकिंग, सड़क पर निकले लोगों से पूछे गए कारण,

जागरण संवाददाता, लातेहार : राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए लातेहार जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस कर्मी सुबह से ही मुस्तैद दिखे। सड़कों पर उतर कर अनुपालन कराना शुरू कर चुकी है। सड़क पर नजर आने वालों की लगातार चेकिग भी हो रही है। लोगों से उनका निकलने का कारण पूछा जा रहा है। जिले भर में अतिरिक्त एक हजार जवानों की तैनाती की गई है। जबकि मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। जिला बल के अलावा जैप जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएसपी कैलाश करमाली ने बताया स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।इसका उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। बेवजह घरों से निकलने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नियमित तौर पर वाहनों का चेकिग अभियान भी चलेगा। उन्होंने ने अपील किया है कि नितांत आवश्यक कार्यों के लिए ही लोग घरों से बाहर निकलें। लोगों के घरों पर रहने से कोरोना संक्रमण का चेन टूटेगा। तभी कोरोना को हराया जा सकेगा। बेवजह निकल कर सड़क पर तफरी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई का मन बना लिया है। सख्ती से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में दिए गए आदेशों का अनुपालन कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। एसडीएम शेखर कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए कंट्रोल रूम से निगरानी की रही है। कंट्रोल रूम में विशेष रुप से अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के हर निर्देशों का अनुपालन करवाएंगे। जरूरत पड़ने पर हर तरह की सख्ती भी बरता जाएगा।जिन प्रतिष्ठानों के खोलने पर मनाही है वैसे प्रतिष्ठान खुले रहने पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे प्रतिष्ठानों के पुलिस बंद करवाते हुए एफआईआर दर्ज करेगी। पुलिस का फोकस होगा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में जिन आवश्यक सेवाओं को खुला रखने की छूट दी गई है। उन्हीं को खुला रहने दिया जाए। इसके अलावा खुलने वाली दुकानों स्थानों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। इस मौके पर बीडीओ गणेश रजक, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी