करंट की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल

संवाद सूत्रचंदवा (लातेहार) चंदवा थाना क्षेत्र के हिसरी-दामोदर गांव के समीप करंट की चपेट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:00 PM (IST)
करंट की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल
करंट की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल

संवाद सूत्र,चंदवा (लातेहार): चंदवा थाना क्षेत्र के हिसरी-दामोदर गांव के समीप करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार विकास कुमार (पिता किरामन साव, बालूमाथ) विकास कुमार (पिता सुरेश साव) अन्य साथियों के साथ हिसरी-दामोदर गांव के समीप लीज पर ली गई जमीन पर टमाटर का पौधा लगा रहा था। जब उसे प्यास लगी तो वह हिसरी पेट्रोल पंप के पीछे कुछ दूरी पर स्थित झोपड़ी में पानी पीने पहुंचा। काम करने और थके होने के बीच गर्मी से राहत पाने के लिए उसने पंखे का स्विच ऑन किया। पंखे की हवा लेने के लिए अपनी और घुमाने के दौरान उसका हाथ पंखे में ही सट गया। काफी देर तक वाह पंखे से ही सटा रहा। इस बीच उसके अन्य साथी विकास कुमार (पिता सुरेश साव) और संदीप कुमार (पिता केश्वरी साव) वहां पहुंचे। विकास को पंखे से सटे देख उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो वो लोग भी विद्युत करंट की चपेट में आ गए। इस बीच उनके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के अन्य लोग पहुंचे। तीनों को विद्युत करंट की चपेट में आया देख विद्युत तार को काटकर अलग किया गया। अचेत विकास को लेकर उसके अन्य साथी उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की वजह जमीन का गीला होना और पंखे में किसी तरह से सटा होना बताया जाता है। सूचना के बाद मृत युवक के पिता समेत अन्य पहुंचे। इधर सूचना पर वहां पहुंची चंदवा थाना पुलिस अग्रेसर कार्रवाई में जुटी थी।

chat bot
आपका साथी