कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से सातवीं की एक छात्रा गायब

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा रविवार की शाम से ला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:00 PM (IST)
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से सातवीं की एक छात्रा गायब
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से सातवीं की एक छात्रा गायब

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार): कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा रविवार की शाम से लापता हो गई। विद्यालय प्रबंधन को यह जानकारी तब मिली जब रविवार की शाम छात्राओं का अटेंडेंस लिया गया। अटेंडेंस के दौरान सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची की उपस्थिति नहीं मिली। उसके बाद उस बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी गई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्ची के परिजनों को बच्ची के मिसिग होने की सूचना दी गई। परिजनों ने भी अपने स्तर से लापता बच्ची की जानकारी लेने का प्रयास किया मगर जानकारी नहीं मिल पाई। जानकारी के बाद सोमवार को लातेहार डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया, चंदवा बीडीओ विजय कुमार विद्यालय पहुंचे और वार्डेन से इस संबंध में आवश्यक जानकारी ली। दोपहर में चंदवा बीईईओ जवाहर प्रसाद के साथ वार्डेन और लापता छात्रा के परिजन चंदवा थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की। एक बात लोगों की समझ में नहीं आ रही है कि आखिर बच्ची किन परिस्थितियों में विद्यालय से बाहर निकली। जानकारी के अनुसार उक्त बच्ची पहले गुरूकूल में अध्ययनरत थी। बाद में उसका दाखिला कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कराया गया। वैश्विक महामारी के बीच विद्यालय बंद था। लाकडाउन के बाद विद्यालय खुलने के बीच इस घटना से विद्यालय प्रबंधन, बच्ची के स्वजनों, विभाग और प्रशासन की चिता बढ़ा दी है। समाचार लिखे जाने तक गायब बच्ची का किसी तरह का सुराग नहीं मिल पाया था। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने इस बावत बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गायब बच्ची की खोजबीन के लिए हरसंभव प्रयास जारी है।

chat bot
आपका साथी