हथियार के साथ अमन साहू गिरोह के चार अपराधी हुए गिरफ्तार

जागरण संवाददाता लातेहार लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:21 PM (IST)
हथियार के साथ अमन साहू गिरोह के चार अपराधी हुए गिरफ्तार
हथियार के साथ अमन साहू गिरोह के चार अपराधी हुए गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, लातेहार : लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने अमन साहू गिरोह के चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि धनकारा मोड़ पर कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित थे। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी टीम गठित की गई। टीम ने धनकारा मोड़ के समीप अमन साहू के चार अपराधियों को दबोच लिया। इसमें लोहरदगा जिले के जोबांग थाना निवासी नरेश कुमार यादव उम्र 25 वर्ष, लातेहार नावाडीह निवासी उपेंद्र उरांव उर्फ मल्लू उम्र 22 वर्ष, लातेहार थाना क्षेत्र के बचरा निवासी अवधेश कुमार यादव उर्फ छोटू उम्र 20 वर्ष व नावागढ़ निवासी नसबुल अंसारी उम्र 26 वर्ष शामिल हैं। इनके पास से एक लोडेड पिस्टल, पांच जिदा गोली, एक मैगजीन चार पर्चा, चार मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि यह सभी कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के सदस्य है। अमन साहू एवं निकी यादव के कहने पर बालूमाथ रेलवे कोल साइडिग में फायरिग एवं पर्चा फेंकने की रणनीति बनाने के लिए एकत्रित हुए थे। इस मामले में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के बयान पर इन लोगों के विरुद्ध लातेहार थाना में आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नरेश पूर्व में नक्सल संगठन पीएलएफआई तथा उपेंद्र उरांव नक्सल संगठन संरक्षण मुक्ति मोर्चा का सक्रिय सदस्य रह चुका था। दोनों पूर्व में भी जेल जा चुके हैं, वहीं अवधेश कुमार यादव मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है। इस छापेमारी में पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, पुअनि रोहित कुमार महतो, पुअनि अजय कुमार दास, सअनी धर्मेश प्रसाद लिम्बू समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी