कस्तूरबा संगम से निखरेगी छात्राओं की प्रतिभा : बीईईओ

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय चंदवा में अध्ययनरत छात्राओं के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:19 PM (IST)
कस्तूरबा संगम से निखरेगी छात्राओं की प्रतिभा : बीईईओ
कस्तूरबा संगम से निखरेगी छात्राओं की प्रतिभा : बीईईओ

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय चंदवा में अध्ययनरत छात्राओं के लिए कस्तूरबा संगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चंदवा पूर्वी पंचायत मुखिया पुष्पा देवी, बीईईओ जवाहर प्रसाद, बीपीओ प्रतीक कुमार सिन्हा, वार्डेन सीता कुमारी और शिक्षिका संगीता कुमारी ने किया। बीईईओ जवाहर प्रसाद ने कहा कि कस्तूरबा संगम का उद्देश्य छात्राओं की छिपी प्रतिभा को निखारना है। उनके ज्ञान-विज्ञान, खेल-कूद, कौशल एवं सृजन का विकास करना है। यह छात्राओं की नेतृत्व क्षमता के विकास में सहायक होगा। विद्यालय से बाहर निकलने के बाद कार्य कुशलता की पहचान मिलेगी। समूह में रहकर एक साथ कार्य करने का अनुभव एवं सीखने का अवसर मिलेगा। वार्डेन सीता कुमारी ने कार्यक्रम संबंधी जानकारियां देते कहा कि यह छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा। सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से गुणात्मक सुधार का मार्ग प्रशस्त करेगा, जो उनके भावी जीवन को बेहतर बनाएगा। कस्तूरबा संगम के माध्यम से प्रतिभावान छात्राओं को पहचान मिलेंगीं। इस दौरान कक्षा छह से आठवीं में अध्ययनरत छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला, नृत्य एवं नाटक प्रतियोगिता के साथ. कक्षा नौ से 12 वीं की छात्राओं के लिए वाद-विवाद, विज्ञान प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी, निबंध, लेखन, भाषण, चित्रकला, नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दहेज-प्रथा एक सामाजिक बुराई है के मंचन समेत अन्य कार्यक्रमों की सराहना की गई। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों मे बेहतर प्रदर्शन करनेवाली छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को आगामी 7 दिसंबर को जिला स्तर पर आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। मौके पर अरूणा बाड़ा, अर्पणा वैद्य, मनीषा कुमारी, ममता कुमारी, मनोज कुमार, मांडवी कुमारी, ललिता कुमारी, सरोज पुष्पा लकड़ा, मिलिरेड लकड़ा, खुश्बू कुमारी, सतरूपा कुमारी, पुविता कुमारी, रामटहल चैधरी समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी