प्रदूषण की जांच के लिए केंद्रीय टीम पहुंची टोरी

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) जलवायु और प्रदूषण पर दिल्ली में काम करने वाली संस्था क्लाइमेट ट्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:03 PM (IST)
प्रदूषण की जांच के लिए केंद्रीय टीम पहुंची टोरी
प्रदूषण की जांच के लिए केंद्रीय टीम पहुंची टोरी

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार): जलवायु और प्रदूषण पर दिल्ली में काम करने वाली संस्था क्लाइमेट ट्रेंडस की टीम लातेहार जिले की हृदयस्थली चंदवा पहुंची। संस्था निदेशक आरती खोसले, मैनेजर शालिनी शाह के साथ युगांतर भारती (रांची) के आशीष शीतल और अन्य की टीम ने चंदवा के हिडाल्को बॉक्साइट साइडिग के साथ शहर से सटे कोल साइडिग का भी जायजा लिया। वाहनों के आवागमन के साथ-साथ साइडिग परिसर में उड़ते डस्ट और लगातार बढ़ते प्रदूषण से आसपास के इलाके की वनस्पतियों और जल स्त्रोतों के नुकसान पहुंचने पर चिता जाहिर की। कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण और उद्योग लगाने के बीच जनहितार्थ नीतियों की बात तो करती है लेकिन धरातल पर वह काम नजर नहीं आता। टोरी हिडालको साइडिग परिसर से टोरी जंक्शन जाने वाले यात्रियों और अन्य लोगों के सायडिग परिसर से गुजरने के दौरान उड़ते डस्ट से होने वाली बीमारियों और परेशानियों पर चिता जताईं। जनसंख्या वाले इलाके में साइडिग के होने के साथ सायडिग के बीच से टोरी स्टेशन जानेवाले यात्रियों की परेशानी के बावजूद फूट ओवर ब्रिज के नहीं होने और संकट का सबब होने पर आश्चर्य व्यक्त किया। साइडिग के आसपास कि वनस्पतियों और जल स्त्रोतों को हुए नुकसान का भी टीम ने जायजा लिया। चंदवा के कुछ ग्रामीणों से भी टीम ने प्रदूषण के बीच होनेवाली परेशानियों पर चर्चा की। बताया कि कैसे उनका जनजीवन प्रदूषण की मार झेल रहा है। बताया कि वे किस तरह स्वास और फेफड़े की समस्या से त्रस्त होते जा रहे हैं। निदेशक आरती खोसले ने कहा कि हमारी टीम प्रदूषण और ऊर्जा के स्त्रोतों के बीच संतुलन को लेकर अध्ययन कर रही है। हमारी संस्था जल्द ही अपने अध्ययन को सरकार के समक्ष रखेगी। प्रदूषण से निजात और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने के साथ, कोयला खदानों के विस्तारीकरण पर रोक और सौर ऊर्जा पर फोकस होगा। मौके पर पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले प्रभाकर मिश्रा, संजीव आजाद पप्पू, चंद्रभूषण केसरी मंटू, मनोज मेहता समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी