चार दिवसीय वैक्सीनेशन को लेकर एसडीओ ने की बैठक

संवाद सूत्र महुआडांड़ (लातेहार) उपायुक्त लातेहार के निर्देश पर चार दिवसीय वैक्सीनेशन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:22 PM (IST)
चार दिवसीय वैक्सीनेशन को लेकर एसडीओ ने की बैठक
चार दिवसीय वैक्सीनेशन को लेकर एसडीओ ने की बैठक

संवाद सूत्र, महुआडांड़ (लातेहार) : उपायुक्त लातेहार के निर्देश पर चार दिवसीय वैक्सीनेशन का महाअभियान में शत प्रतिशत टीकाकरण सफलता पूर्वक करने को लेकर सभी बीएलओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक,जेएसएलपीएस कर्मी, स्वास्थ्यकर्मियों आदि लोगों के साथ एसडीओ नित निखिल सुरीन ने देर शाम गुरुवार को बैठक किया। बैठक में बीडीओ अमरेन डांग, बीईओ राजकुमार ठाकुर रंजन,चिकित्सा प्रभारी अमित खलखो, जेएसएलपीएस के बीपीएम तेजू सिंह, बीपीओ सुजीत कुमार उपस्थित रहे। बैठक में एसडीओ नित निखिल सुरीन ने बताया कि वैक्सीनेशन यहां अभियान 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में चलेगा। इसलिए सभी बीएलओ वोटर लिस्ट के अनुसार लोगों को प्रेरित करें। गांव स्तर पर आम जनो में जागरूकता की कमी है। आशा है सभी मेहनत कर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करा देंगे। उन्होंने कहा कि प्रखंड में सेकेंड डोज बहुत कम लोग लिए है। अभी भी लोगों में कई तरह की भार्तियां है जरुरत है सभी में शिक्षा का अलख जगाने की। उन्होंने कहा कि चार दिन सिर्फ वैक्सीनेशन पर ही सोच को सकारात्मक रूप से काम करने एवं अपनी पूरी ताकत झोंक देने की आवश्यकता है। अमित खलखो ने बताया कि कोरोना पूर्व के स्टर्न से अभी के नए स्टर्न ओमिक्रोन ज्यादा खतरनाक है इसलिए कोरोना का वैक्सीन सभी को दिलाना अनिवार्य है ताकि नये वैरिएंट का खतरा लोगों में कम हो। मौके पर बीईओ राजकुमार ठाकुर रंजन ने भी सभी को निर्देश दिया कि आप विद्वान विदूषी है आप सभी शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोग हैं सभी को समझायें और सत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करें।

chat bot
आपका साथी