पुलिस ने 48 टन अवैध कोयला के साथ हाइवा किया जब्त

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) एसपी लातेहार अंजनी अंजन को मिली सूचना पर कार्रवाई करते चंदवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:41 PM (IST)
पुलिस ने 48 टन अवैध कोयला के साथ हाइवा किया जब्त
पुलिस ने 48 टन अवैध कोयला के साथ हाइवा किया जब्त

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : एसपी लातेहार अंजनी अंजन को मिली सूचना पर कार्रवाई करते चंदवा थाना पुलिस दो कोयला तस्करों के साथ लगभग 48 टन अवैध कोयला और एक हाइवा जब्त किया है। लातेहार एसपी को सूचना मिली कि बालूमाथ से चंदवा की ओर अवैध कोयला की सप्लाई की जा रही है। मिली सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, एसआई दिव्य प्रकाश सुनील टूटी, कुबेर प्रसाद देव, मुनेश्वर प्रसाद सदल-बल सूचना स्थल पहुंचे। सोना (ए) मार्का ईंट भट्ठा के समीप से एक हाइवा (जेएच 19 सी 7539) में लदा लगभग 25 टन व भट्ठे में डंप किया हुआ। लगभग 23 टन (कुल 48 टन) अवैध कोयला के साथ गोविद कुमार यादव (बुकरू, बालूमाथ) व दीपक कुमार गंझू (तसतबार, बालूमाथ) को पकड़ने में सफल रही है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार लोगों समेत कुल आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। गिरफ्तारी को लेकर अभियान तेज कर दिया है। इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 150/21 में आईपीसी की विभिन्न धाराओं व 30 (2) कोल माइन्स एक्ट धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। इधर अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ चंदवा पुलिस द्वारा कृत कार्रवाई से भट्र्ठा इंट भट्ठा संचालकों व अवैध कोयला के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप व्याप्त है। गौरतलब हो कि चंदवा-बालूमाथ सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध कोयले का धंधा फलता-फूलता रहा है। कई ईट भट्ठे इसी से सुलगते हैं, अवैध कोयला के साथ हाइवा जब्त होना चंदवा थाना पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। इधर, पुलिस ने कहा कि आगे भी कार्रवाई होती रहेगी।

chat bot
आपका साथी