अंधविश्वास से दूर होकर बनें जागरूक : एसडीओ

संवाद सूत्र महुआडांड़ (लातेहार) आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:34 PM (IST)
अंधविश्वास से दूर होकर बनें जागरूक : एसडीओ
अंधविश्वास से दूर होकर बनें जागरूक : एसडीओ

संवाद सूत्र, महुआडांड़ (लातेहार) :आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को अम्बोआटोली पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीओ नीत निखिल सुरीन, बीडीओ अमरेन डांग, प्रखंड प्रमुख जॉन वाल्टर तिर्की, उपप्रमुख सरिता जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं व अंबाटोली की महिलाओं के द्वारा स्वागत गान गाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। वहीं अंबाटोली के जनप्रतिनिधियों व प्रखंड के कर्मियों द्वारा मंच में उपस्थित अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ नित निखिल सुरीन ने कहा कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में शिविर आयोजित किया रहा है। सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर विकास शिविर का आयोजन कर रही है। शिविर में विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया है जिसमें आमजन योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कारवाई की जाएगी। इसलिए आप सभी कोई किसी भी तरह के जमीन विवाद का आवेदन शिविर में जमा करे। जिससे ससमय विवाद का निपटारा किया जा सके। साथ ही उन्होंने शिविर में प्रवासी मजदूरों को निबंधन करा लेने की बात कही। वहीं उन्होंने कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों से डायन बिसाही मामले में जागरूकता फैलाने की बात कही। एसडीओ नीत निखिल सुरीन ने सरकार द्वारा आयोजित शिविर का प्रयोजन बताया। साथ ही सभी ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम को बीडीओ अमरेन डांग, प्रखंड प्रमुख जॉन वाल्टर तिर्की, उपप्रमुख सरिता जायसवाल ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी