20 सालों से ओबीसी समुदाय को छलने का किया जा रहा काम: राजेन्द्र

जागरण संवाददाता लातेहार जिला मुख्यालय के नगर पंचायत के समीप बुधवार को भारतीय जनता पार्टी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:13 PM (IST)
20 सालों से ओबीसी समुदाय को छलने का किया जा रहा काम: राजेन्द्र
20 सालों से ओबीसी समुदाय को छलने का किया जा रहा काम: राजेन्द्र

जागरण संवाददाता, लातेहार: जिला मुख्यालय के नगर पंचायत के समीप बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष त्रिवेणी साहू के अध्यक्षता में पिछड़ी जाति के आरक्षण बढ़ाने की मांग को लेकर धरना दिया गया। इस धरना में मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि 20 सालों से ओबीसी समुदाय को छलने का काम किया जा रहा है। आज तक ओबीसी समुदाय को न्याय नहीं मिला हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में नियुक्तियां शुरू होने से पूर्व ही ओबीसी समुदाय का आरक्षण स्पष्ट करें अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन तेज किया जाएगा। पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजधानी प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड में पिछड़ी जातियों का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक हो सकता है रास्ता आयोग ने इस प्रस्ताव हेमंत सोरेन सरकार को कई माह पूर्व भेजा है। उन्होंने कहा कि आयोग ने अपनी अनुशंसा में कहा है कि कुछ वर्षों पूर्व एक कमेटी तमिलनाडु और महाराष्ट्र में पिछड़ी जातियों को मिल रहे आरक्षण का अध्ययन किया है। तमिलनाडु में आबादी के अनुसार पिछड़ी जातियों को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है। लेकिन लातेहार जिले में पिछड़ी जातियों का आरक्षण शून्य है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया है ली कैबिनेट में पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा करें उसके बाद ही नौकरियों के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया जाए।इस दौरान भाजपाइयों ने उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणी तिर्की, भाजपा जिला महामंत्री पंकज सिंह, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबन पासवान, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीला देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष महताब आलम, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, देवनंदन प्रसाद, अमरदीप सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी