संचालित विकास योजनाओं का मिलेगा लाभ : बैद्यनाथ

जागरण संवाददाता लातेहार आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सदर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 06:59 PM (IST)
संचालित विकास योजनाओं का मिलेगा लाभ : बैद्यनाथ
संचालित विकास योजनाओं का मिलेगा लाभ : बैद्यनाथ

जागरण संवाददाता, लातेहार : आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड के हेठपोचरा पंचायत भवन में विकास शिविर का उदघाटन लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का लाभ सभी सुयोग्य लाभुकों तक पहुंचाने के लिए सभी पंचायतों में विकास शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी प्रशासनिक टीम आपके पास पहुंची है अब ग्रामीणों को सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पेंशन राशन,आवास, समेत अन्य योजनाओं के लाभ हेतु शिविर में ही आवेदन लिये जाएंगे। उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर सभी ग्रामीणों को कोरोना का टीकाकरण करवाने की भी बात कही। उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हो एवं अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसको लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम कटिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान एसडीओ शेखर कुमार,जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव,प्रमुख अशोक सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी मेद्यनाथ उरांव के द्वारा भी संचालित विकास योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

विधायक ने किया परिसंपत्तियों का वितरण :

विधायक बैद्यनाथ राम, उप विकास आयुक्त समेत जनप्रतिनिधियों के द्वारा लाभुको के बीच परिसंपतियों का वितरण किया गया। 47 लाभुकों को पीएम आवास योजना का स्वीकृति पत्र, 50 लाभुको को कंबल, 37 लाभुकों को कृषि विभाग की ओर से कीट नाशक ,5 लाभुको को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का स्वीकृति पत्र ,17 लाभुको को मनरेगा जॉबकार्ड, 3 लाभुको का ऑन लाइन रसीद,11 लाभुको का ई श्रमकार्ड, 5 लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री सुकन्या योजना एवं 4 आंगनबाड़ी सेविका को एएनसी जांच टेबल दिया गया द्य

chat bot
आपका साथी