मतदाता सूची में किसी का नाम न छूटे : आयुक्त

जागरण संवाददाता लातेहार त्रुटिहीन मतदाता सूची प्रकाशन को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 06:30 PM (IST)
मतदाता सूची में किसी का नाम न छूटे : आयुक्त
मतदाता सूची में किसी का नाम न छूटे : आयुक्त

जागरण संवाददाता, लातेहार : त्रुटिहीन मतदाता सूची प्रकाशन को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से लातेहार में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने की। कहा कि सूची में नाम रहने से कोई भी मतदाता वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारी और कर्मी के साथ-साथ अन्य नागरिकों की जिम्मेवारी है कि उनके जिले की मतदाता सूची त्रुटिहीन रहे। सभी आपसी समन्वय से जिले की मतदाता सूची त्रुटिहीन कराना सुनिश्चित कराएं। वे परिसदन भवन सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।

आयुक्त ने कहा कि किसी भी नागरिक का नाम मतदाता सूची से हटाने एवं शुद्धिकरण से पूर्व पूरी गहनता से उसकी जांच करें, ताकि कोई सुयोग्य मतदाता मतदान से वंचित नहीं हो। उन्होंने पदाधिकारियों को पूरी कर्तव्यनिष्ठ होकर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 का कार्य करने, मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने, कार्य पर विशेष नजर रखने आदि निदेश दिया। साथ ही सिविल सोसाइटी, समाज के प्रबुद्ध जन एवं युवाओं को चाहिए कि अधिक-से-अधिक नागरिकों को इसके लिए प्रेरित करें। आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जिम्मेवारी भरा है, इस कार्य में किसी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सुनिश्चित करें कि एक भी सुयोग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं हो। उन्होंने कहा कि एक भी सुयोग्य मतदाता छुटता है, तो उसके जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने जनसंख्या के अनुसार मतदाता नहीं होने वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने एवं इन मतदान केन्द्रों को विशेष फोकस करते हुए मतदाताओं को जोड़ने का निर्देश दिया। मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन के साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्रों के लिए बीएलओ की प्रयिनियुक्ति की गई है, जो नए मतदाता का नाम जुड़वाने, डिलीट कराने, शुद्धीकरण आदि से संबंधित फॉर्म संग्रह करेंगे और ऑनलाइन का कार्य कर रहे हैं। इनके कार्यों की मॉनिटरिग हेतु मतदान केंद्रों के लिए पर्यवेक्षक की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी घोषित हैं। जिला स्तर से भी इसकी निगरानी की जा रही है, ताकि कोई भी नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहे।

chat bot
आपका साथी