इलाज में लापरवाही से सिटी हॉस्पिटल में मरीज की मौत

जागरण संवाददाता लातेहार सदर थाना क्षेत्र के अम्बाकोठी निवासी अनिल सिंह (65 वर्ष) की मौत बुधव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:28 PM (IST)
इलाज में लापरवाही से सिटी हॉस्पिटल में मरीज की मौत
इलाज में लापरवाही से सिटी हॉस्पिटल में मरीज की मौत

जागरण संवाददाता, लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के अम्बाकोठी निवासी अनिल सिंह (65 वर्ष) की मौत बुधवार को सिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई। मृतक के पुत्र गौतम सिंह ने शहर के नए सिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। पत्रकारों को बताया कि बुधवार की सुबह अपने पिता जी को इलाज को लेकर सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। मगर चिकित्सक के द्वारा इलाज में लापरवाही बरते जाने के कारण मेरे पिता जी की जान चली गई। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल संचालक से कई बार पिता जी की स्थिति खराब रहने पर रांची रेफर करने की मांग कर रहा था परंतु पैसे को लेकर सिटी हॉस्पिटल ने अपने अस्पताल में भर्ती रखा। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद स्थिति बिगड़ने पर हॉस्पिटल के संचालक अपने एम्बुलेंस के माध्यम से मरीज को सदर अस्पताल ले गए, जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद ने मरीज को मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सक ने स्वजनों को बताया कि इनकी मौत एक घंटे पूर्व ही हो गई है। मौत की खबर मिलते ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। ज्ञात हो कि झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने एक दिन पूर्व ही सिटी हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया था। फिलवक्त मामले को लेकर लातेहार में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

कोट::

मेरे हॉस्पिटल में इलाज की लापरवाही से किसी की मौत नहीं हुई है। चिकित्सक की देखरेख में इलाज चल रहा था। अनिल नामक मरीज की स्थिति खराब होने की सूचना चिकित्सक के द्वारा परिजनों को दे दी गई थी।

अमित तिवारी, सिटी हॉस्पिटल संचालक,लातेहार।

chat bot
आपका साथी