पहला झारखंड ओपन बिलियडर््स व स्नूकर चैंपियनशिप लातेहार में शुरू

जागरण संवाददाता लातेहार झारखंड ओपन बिलिय‌र्ड्स एवं स्नूकर प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:27 PM (IST)
पहला झारखंड ओपन बिलियडर््स व स्नूकर चैंपियनशिप लातेहार में शुरू
पहला झारखंड ओपन बिलियडर््स व स्नूकर चैंपियनशिप लातेहार में शुरू

जागरण संवाददाता, लातेहार : झारखंड ओपन बिलिय‌र्ड्स एवं स्नूकर प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से स्पो‌र्ट्स कांपलेक्स लातेहार में शुरू हो गया। उपायुक्त अबु इमरान व विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम ने दीप प्रज्जवलित कर बिलियर्डस एवं स्कूनर चैंपियनशिप का उदघाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि लातेहार में पहले झारखंड ओपन बिलियर्डस एवं स्कूनर चैंपियनशिप का आयोजन होना जिला के लिए गर्व की बात है। लातेहार जिला में राज्य स्तरीय बिलियर्डस एवं स्कूनर चैंपियनशिप का आयोजन होने से जिला के युवाओं की रूचि इन खेलों के प्रति जागेगी। लातेहार में पहले झारखंड ओपन बिलियर्डस एवं स्कूनर चैंपियनशिप के आयोजन के लिए उन्होंने उपायुक्त एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम बधाई दी। उन्होंने कहा कि लातेहार जिला खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है जो यह दर्शाता है कि जिले के खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर पूरी तरह से कृतसंकल्पित है। उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि लातेहार जिला में बिलियर्डस एवं स्कूनर जैसे खेलों ़की सुविधा विकसित होने से जिला में खेल को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि लातेहार जिला में खेल संसाधनों को विकसित किया जा रहा है ताकि खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का बेहतर मौका मिल सके। अच्छी खेल सुविधा मिलने से आने वाले समय में जिला से कई अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे। इस मौके पर उपविकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, एसडीओ शेखर कुमार, डीटीओ संतोष सिंह, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंदू सिंह, जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे।

अनंत उड़ान स्मारिका का हुआ विमोचन :

झारखंड ओपन बिलियर्डस एवं स्कूनर चैंपियनशिप के उदघाटन कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की ओर से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार के लिए तैयार अनंत उड़ान स्मारिका का विमोचन उपायुक्त व विधायक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

chat bot
आपका साथी