कोलियरी खुलने के आसार बढ़े, मजदूरों में उत्साह

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) चंदवा समेत जिले की आर्थिक रीढ़ कही जानेवाली सिकनी में कोयला उत्पादन शुरू हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:40 PM (IST)
कोलियरी खुलने के आसार बढ़े, मजदूरों में उत्साह
कोलियरी खुलने के आसार बढ़े, मजदूरों में उत्साह

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : चंदवा समेत जिले की आर्थिक रीढ़ कही जानेवाली सिकनी में कोयला उत्पादन के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के साथ ही कोलियरी खुलने के आसार बढ गए। भूमि पूजन के अवसर पर मौजूद कंपनी के कन्हैया प्रसाद, महाराणा आदि ने कहा कि यदि स्थितियां अनुकूल रही तो बहुत जल्द कोलियरी में उत्पादन शुरू हो जाएगा। मौके पर कंपनी प्रतिनिधि के साथ मजदूर संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव, मजदूर नेता रवि कुमार डे, शैलेश सिंह, जागा उरांव, राजनाथ उरांव, विजय साव, रामलाल यादव, मोती राम, मुनेश्वर राम, रघुवीर सिंह, उमेश यादव, अवधेश यादव, समेत अन्य मौजूद थे। इधर कोयला उत्पादन के लिए भूमि पूजन के बाद झारखंड खनिज मजदूर संघ ने 22 अक्टूबर को लातेहार में होनेवाले धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा कर दी। संघ अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव और मजदूर नेता रवि डे ने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर कोलियरी का कार्य सुचारू रूप से नहीं चलता है तो संघ पुन: आंदोलन को बाध्य होगा। बता दें कि विगत लगभग साढ़े छह माह से सिकनी कोलियरी में कोयला उत्पादन बंद है। इसके बंद होने के कारण 1,200 मजदूरों के अलावा डीओ होल्डरों, ट्रक ऑनरों समेत कोलियरी के आसपास झुग्गी-झोपड़ी लगाकर जीविकोपार्जन कररनेवालों पर आफत आ गई है। बता दें कि पांच अक्टूबर को दैनिक जागरण ने छह माह से कोलियरी बंद, करोड़ों की क्षति शीर्षक की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी तब जेएसएमडीसी के माईंस एजेंट ने दैनिक जागरण प्रतिनिधि को कहा था कि जल्द ही कोलियरी में रेजिग का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इधर कोलियरी में भूमि पूजन और कोलियरी खोले जाने की उम्मीद से इससे जुड़े लोगों में हर्ष है।

chat bot
आपका साथी