कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए आइसोलेशन सेंटर को सक्रिय करने का निर्देश

जागरण संवाददाता लातेहार कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर उपायुक्त ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:36 PM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए आइसोलेशन सेंटर को सक्रिय करने का निर्देश
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए आइसोलेशन सेंटर को सक्रिय करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, लातेहार : कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर उपायुक्त अबु इमरान ने जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त को सिविल सर्जन डा. हरेनचंद्र महतो के द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे टीकाकरण एवं कोरोना जांच की जानकारी दी गई। कोरोना टीकाकरण एवं जांच लक्ष्य के अनरूप नहीं होने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त किया और सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने टीकाकरण को लेकर प्रत्येक दिन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने को लेकर निर्देशित किया एवं प्रत्येक दिन के टीकाकरण कार्य में प्रगति का रिर्पोट सौंपने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने टीका एक्सप्रेस के माध्यम से अतिसुदूरवर्ती गांवों में जाकर ग्रामीणों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया द्य उन्होंने सिविल सर्जन को टीका एक्सप्रेस को प्रखंडवार भेजने एवं टीकाकरण कार्य की निगरानी करने को लेकर को निर्देशित किया। उपायुक्त ने दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों पर पूरी तरह से निगरानी रखने एवं उनका कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की संभावना है, ऐसे में प्रशासनिक पदाधिकारी पूरी तरह से सजग रहें। इस मौके पर आइटीडीए निदेशक विदेश्वरी ततमा,अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, सिविल सर्जन डा. हरेनचंद महतो, कार्यपालक पदाधिकारी प्रीति सिन्हा व डीपीएम वेद प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने आमजनों से की अपील :

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में आप सभी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सावधानी बरतें व सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करें। उन्होंने जिलेवासियों से कोविड टीकाकरण करवाने, मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की।

chat bot
आपका साथी