चंदवा में आया डेंगू का संदिग्ध मामला, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) चंदवा प्रखंड के अलौदिया में एक चार वर्षीय बच्चे के डेंगू से संक्रमण का मामला आया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:44 PM (IST)
चंदवा में आया डेंगू का संदिग्ध मामला, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
चंदवा में आया डेंगू का संदिग्ध मामला, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : चंदवा प्रखंड के अलौदिया में एक चार वर्षीय बच्चे के डेंगू से संक्रमित होने का संदिग्ध मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अंकुश कुमार नामक चार वर्षीय बच्चे को विगत एक सप्ताह से छोड़-छोड़कर बुखार आ रहा था। चंदवा में काफी इलाज कराने के बाद भी जब कोई लाभ नहीं हुआ तो बच्चे के स्वजन उसे रांची के रानी हॉस्पीटल ले गए। जांच के दौरान उसे डेंगू पॉजिटिव बताया गया। इसकी सूचना चंदवा के स्वास्थ्य विभाग को दी गई। डेंगू के मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। चंदवा सीएचसी प्रभारी एनके पांडेय के निर्देश पर एमटीएस कृष्णकांत व अमर कुमार अलौदिया पहुंचे। बच्चे के स्वजनों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। वरीय अधिकारियों को भी संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है। बुधवार की अपराह्न जिला मलेरिया कंसल्टेंट आर्यन कुमार पांडेय स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बच्चे की जांच करने पहुंचे। बच्चे व परिजनों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। टीम ने कहा कि चिता की कोई बात नहीं है। बच्चे की स्थिति ठीक है। इस दौरान परिजनों को पौष्टिक व गर्म भोजन करने, सफाई पर विशेष ध्यान देने व मच्छरों से बचाव से साधनों का उपयोग करने की बात कही गई। टीम ने यह भी कहा कि विशेष जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहना बेहतर होगा।

सीएचसी प्रभारी डॉ. नंद कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चे समेत परिवार के अन्य सदस्यों की स्क्रीनिग की जाएगी। इसके लिए विशेष टीम का सहारा लिया जाएगा। उसके बाद ही कुछ स्पष्ट कहना उचित होगा।

chat bot
आपका साथी