निष्ठापूर्वक कार्य कर योजनाओं का दें लाभ : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लातेहार उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभ्गार में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:51 PM (IST)
निष्ठापूर्वक कार्य कर योजनाओं का दें लाभ : उपायुक्त
निष्ठापूर्वक कार्य कर योजनाओं का दें लाभ : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जेएएसएलपीएस की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने जेएसएलपीएस द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। डीपीएम ने बताया कि जिले में अबतक 8818 स्वयं सहायता महिला समूह का गठन किया जा चुका है, जिनमें से 8412 समूहों को 15 हजार रुपये की चक्रीय निधि दिलाई गई है। वहीं साख योजना के तहत 5949 समूह को बैंक क्रेडिट लिकेज से जोड़ा गया है। उपायुक्त ने महिला समूहों को प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा एवं जीवन ज्योति इंश्योरेन्स से जोड़ने को लेकर भी निर्देशित किया। जिला प्रशासन के द्वारा सरकारी योजना अंतर्गत पशु वितरण हेतु जिले के फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी से पशु खरीदने की संभावना को तराशें ताकि जिले के स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा मिल सके। फुलो-झानो योजना के तहत जिले में आंगनबाड़ी मे बच्चों को 6 दिन अंडा दिया जाना है, आंगनबाड़ी के आसपास के एसएचजी को बैकयार्ड पोल्ट्री के जरिये रोजगार से जोड़ें। जिले के सभी प्रखंडों में पलाश मार्ट खोले जाने को लेकर स्थान चिन्हित कर लिया गया है। जोहार परियोजना की भी जानकारी ली गई जिसमें डीपीएम ने बताया गया कि जोहार परियोजना के तहत जिले के बरवाडीह,मनिका,गारू एवं चंदवा में योजनाएं संचालित की जा रही है। महिला किसान सशक्तिकरण, वनधन विकास केंद्र, आजीविका संवर्धन, पलाश मार्ट, फुलो-झानो अभियान समेत अन्य योजनाओं को लक्ष्य के अनरूप कार्य करने को लेकर किया निर्देशित इस दौरान दीदी बाड़ी, दीदी बगिया समेत अन्य संचालित योजनाओं की भी समीक्षा कर उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया। इस मौके पर डीपीएम सचिन साहू समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी