चंदवा पुलिस ने एक क्विटल गांजा किया बरामद

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) चंदवा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:45 PM (IST)
चंदवा पुलिस ने एक क्विटल गांजा किया बरामद
चंदवा पुलिस ने एक क्विटल गांजा किया बरामद

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार): चंदवा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे गांजा की बड़ी खेप को सिकनी पुलिस पिकेट के समीप से दुर्घटनाग्रस्त लावारिश वीआईपी वाहन से बरामद किया है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि सिकनी पिकेट के समीप एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज के बाद सिकनी पिकेट में तैनात जवानों ने पिकेट से निकल बाहर झांका तो कुछ दूरी पर एक वीआइपी वाहन (एमएच 15 बीडी 2571)को किनारे में खड़ा देखा। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कयास के बीच पुलिसकर्मियों ने गाड़ी और आसपास झांका। वाहन के भीतर अथवा आसपास किसी व्यक्ति को नहीं पाकर चंदवा थाना पुलिस को सूचना दी गई। महाराष्ट्रा कें नंबर होने और सीट के नीचे बॉक्स बने होने पर संदेह गहराया। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार से मिले निर्देश के आधार पर वीआईपी वाहन की तालाशी ली गई तो एक एंड्रोएड मोबाइल के साथ वाहन में बने अंडरग्राउंड बॉक्स में कुछ अवैध पदार्थ होने के संकेत मिले। अंचलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के समक्ष बॉक्स को खोलकर तालाशी के दौरान अंडरबॉक्स में छिपाकर रखे गए गांजा के 18 पैकेट वजन लगभग एक क्विटल की बड़ी खेप बरामद की गई। मामला दर्ज कर वाहन मालिक, चालक और तस्करों को चिन्हित करने की प्रक्रिया पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी। बता दें कि विगत कुछ माह से चंदवा थाना में लगातार गांजा बरामद किया जा रहा है हलांकि तस्कर पुलिस को चकमा देने में सफल रहे हैं। अभियान में अंचलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, सअनि नागेंद्र महतो, हवलदार भिखारी यादव, आरक्षी अभय कुमार, कृतभान तिवारी समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी