कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर डीसी ने तय की जवाबदेही

जागरण संवाददाता लातेहार 19 सितंबर को आयोजित होने वाले झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 06:23 PM (IST)
कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर डीसी ने तय की जवाबदेही
कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर डीसी ने तय की जवाबदेही

जागरण संवाददाता, लातेहार : 19 सितंबर को आयोजित होने वाले झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई। प्रशिक्षण शिविर में उड़नदस्ता दल, पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकयों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर अबु इमरान एवं पुलिस अधीक्षक अजनी अंजन की मौजूदगी में संपन्न हुई। उपायुक्त ने कहा कि जेपीएससी काफी महत्वपूर्ण परीक्षा है। निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन हमें कराना है। प्रशिक्षण में बताई जा रही बातों को अच्छी तरह से सीखें ताकि परीक्षा के संचालन में किसी तरह चूक नहीं हो। प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर बनाए गए नियम का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करवाने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन पर विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी ब्लू पेन, मास्क, सैनिटाइजर, वाटरबॉटल, एडमिट कार्ड के अलावा कोई अन्य सामग्री लेकर प्रवेश नहीं करें इसे सुनिश्चित कराएं। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर चर्चा की एवं प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सजगता के साथ कार्य करने को लेकर निर्देशित किया। इस प्रशिक्षक उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉग एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया के द्वारा उड़नदस्ता दल, पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को जेपीएससी परीक्षा से संबंधित उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन समेत अन्य इलेक्ट्रिक सामग्री ले जाना पूरी तरह से वर्जित है। दंडाधिकारी अभ्यर्थी के परीक्षा केन्द्र के प्रवेश के दौरान गहनता से इसकी जांच करना सुनिश्चित करेंगें। प्रशिक्षण के दौरान अन्य कई महत्वपूर्ण बिदूओं पर भी गहनता से बताया गया। उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह,एसडीओ शेखर कुमार, महुआडांड़ एसडीओ नीत निखिल सुरीन समेत पदाधिकारी एवं प्रशिक्षण ले रहे दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी