सिकनी कोलियरी चालू करने की मांग

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) झारखंड खनिज मजदूर संघ की बैठक बुधवार को सिकनी में संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 06:06 PM (IST)
सिकनी कोलियरी चालू करने की मांग
सिकनी कोलियरी चालू करने की मांग

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार): झारखंड खनिज मजदूर संघ की बैठक बुधवार को सिकनी में संपन्न हुई। अध्यक्षता कर रहे संघ अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने कहा कि निगम और रेजिग एजेंसी की लापरवाही के कारण ही कोल परियोजना बंद पड़ी है। इसके कारण यहां कार्यरत 12 सौ मजदूरों के परिवार, ट्रक ऑनरों, चालकों-उपचालकों के साथ प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है। झाविस नेता रवि कुमार डे ने कहा कि कोलियरी के बार-बार बंद होने के पीछे निगम और संबंधित एजेंसी के साथ सरकार की भी उदासीनता है। हजारों लोगों को जीवन देनेवाली कोलियरी को चालू करने के लिए सार्थक पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण और चिताजनक हैं। सिकनी कोलियरी को चालू करने के प्रति उदसीनता समझ से परे है। जागा उरांव समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि सिकनी कोलियरी खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही है बावजूद इसपर सार्थक पहल नहीं किए जाने के कारण ही परियोजना बंद पड़ी है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोलियरी का दौरान और इसे जल्द से जल्द शुरू किए जाने के आश्वासन के बाद सार्थक पहल नहीं किए जाने से उनमें आक्रोश दिखा। कहा कि 15 दिनों के अंदर कोलियरी में कार्य शुरू नहीं किया गया तो संघ के बैनर तले रोजगार की प्राप्ति तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इसकी जवाबदेही निगम और सरकार पर होगी। बैठक के बाद संघ सदस्य जुलूस के रूप में निगम कार्यालय पहुंचे और खान अभिकर्ता को संबंधित मांग पत्र सौंपा। मौके पर मौजूद शैलेश सिंह, राजनाथ उरांव, विजय साव, रामलाल यादव, महेश राम, मोती राम, अर्जुन राम, मुनेश्वर राम, मोजिम अंसारी, रघुवीर सिंह, लालबिहारी यादव समेत अन्य ने कोलियरी को अविलंब चालू करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी