योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका अहम : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लातेहार उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता मे जिलास्तरीय परामर्शदात्री की बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 07:02 PM (IST)
योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका अहम : उपायुक्त
योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका अहम : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लातेहार: उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता मे जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी)की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त अबु इमरान ने सबसे पहले पूर्व के बैठक में दिये गये दिशा-निर्देश एवं उसके अनुपालन की जानकारी ली एवं लक्ष्य के अनरूप कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने शाखा प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका काफी अहम है। बैठक में वार्षिक साख योजना की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के वार्षिक साख योजना का कुल लक्ष्य 31648.45 लाख है,इसके विरूद्ध प्रथम तिमाही में 5634.42 लाख की उपलब्धि हुई हो जो लक्ष्य का 17.80 प्रतिशत है,वही वार्षिक साख योजना के अंतर्गत प्राथमिक क्षेत्र का कुल लक्ष्य 27876.20 लाख है,इसके एवज में प्रथम तिमाही में 4501.53 की उपलब्धि हुई है जो लक्ष्य का 16.15 प्रतिशत है। सीडी रेसियो की समीक्षा में बताया गया कि प्रथम तिमाही में सीडी रेसियो 37.04 प्रतिशत हो गया है। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल एसीपी लक्ष्य 14125 एवं वितीय लक्ष्य की राशि 14690.00 लाख रूपये निर्धारित है लक्ष्य के अनुरूप किसानों को केसीसी का लाभ नहीं मिलने पर उपायुक्त के द्वारा कड़ी नाजरागी जतायी गई एवं बैंकों में पड़े आवेदनों की अविलंब जांच कर केसीसी ऋण स्वीकृत करने को लेकर निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मिले कुल लक्ष्य 76 के अनुरूप बैंक के द्वारा ऋण की स्वीकृति प्रदान नहीं किए जाने पर उपायुक्त के द्वारा 30 सितंबर तक लक्ष्य के अनरूप प्राथमिकता के साथ ऋण स्वीकृति को लेकर एलडीएम को निर्देशित किया एवं वैसे बैंक अधिकारी जो कार्य में लापरवाही कर रहे है उन्हें चिन्हित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी