वैक्सीनेशन और कोरोना जांच में चंदवा जिले में अव्वल

दीपक भगत चंदवा (लातेहार) वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे वैक्सीनेशन में अव्वल है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 06:04 PM (IST)
वैक्सीनेशन और कोरोना जांच में चंदवा जिले में अव्वल
वैक्सीनेशन और कोरोना जांच में चंदवा जिले में अव्वल

दीपक भगत, चंदवा (लातेहार): वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे वैक्सीनेशन और कोरोना जांच में चंदवा अव्वल है। अबतक कुल 52,787 लोगों की पहली अथवा दोनों डोज दी जा चुकी है। संख्या और ज्यादा होती मगर कई बार वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण प्रभावित रहा है। 49,165 के साथ बालूमाथ दूसरे और 34,560 के साथ मनिका जिले में तीसरे नंबर पर है। चंदवा में यह केंद्र और राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर अलग-अलग उम्र वर्गों के लिए वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाया गया। वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया गया। इनके बाद 60 वर्ष से ऊपर। एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण की शुरूआत हुई। 14 मई को 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के टीकाकरण की शुरूआत हुई। चंदवा में कोविशील्ड और कोवैक्सिन दो प्रकार की डोज दी गई। 14 मई से 18 प्लस वालों के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में अबतक कुल 30,196 हजार युवाओ, 45 प्लस वाले 14,143 लोगों ने कोरोना टीका लिया है तो कोरोना वैक्सीनेशन के इस अभियान में अबतक कुल 5,279 बुजुर्गों ने अपना टीकाकरण करवा लिया है।

1010 फ्रंट लाइन वर्कर और 469 हेल्थ वर्करों ने लिया है टीका: टीकाकरण अभियान के तहत 1,010 फ्रंट लाइन वर्कर तथा 469 हेल्थ वर्करों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

आगामी डेढ़ महीने में 48 प्रतिशत टीकाकरण को बनाया गया है लक्ष्य: चंदवा में 52 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सितंबर माह के शुरूआत तक हो चुका है। शेष बचे 48 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभाग द्वारा भागीरथ प्रयास किया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थय केंद्र प्रभारी डा. नंद कुमार पांडेय ने कहा है कि इस अभियान की सफलता में सभी लोग सार्थक सहभागिता का निर्वहन करें। ससमय कोरोना वैक्सीनेशन कराकर शत-प्रतिशत टीकाकरण में सहभागिता निभाने की अपील प्रभारी के साथ टीम में शामिल अन्य लोगों ने की है।

chat bot
आपका साथी