कदाचार मुक्त कराएं परीक्षा : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लातेहार 19 सितंबर को झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित झारखंड असैनिक परीक्षा को लेकर डीसी ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 06:09 PM (IST)
कदाचार मुक्त कराएं परीक्षा : उपायुक्त
कदाचार मुक्त कराएं परीक्षा : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लातेहार : 19 सितंबर को झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित झारखंड असैनिक संयुक्त सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। अध्यक्षता उपायुक्त अबु इमरान ने की। उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग के द्वारा जेपीएससी द्वारा परीक्षा को लेकर दिए गए गाइड लाइन एवं बनाए गए परीक्षा केन्द्रो की जानकारी दी गई। बताया गया कि जिले में कुल 32 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिस पर उपायुक्त के द्वारा झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार परीक्षा संचालन करने के लिए निर्देशित किया गया। उपायुक्त के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिए गया कि परीक्षा केन्द्रों में संयुक्त रूप से निरीक्षण कर रिर्पोट सौंपे एवं परीक्षा केन्द्रों में मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि परीक्षा निष्पक्ष एव कदाचार मुक्त हो इसे सुनिश्चित कराएं। बैठक में उपायुक्त के द्वारा परीक्षा केंद्रों में कोविड 19 गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया द्य उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन के लिए केन्द्रों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने, उड़नदस्ता दल गठित करने समेत अन्य कई निर्देश पदाधिकारियों को दिया। इस मौके पर आइटीडीए निदेशक विदेश्वरी ततमा, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग,जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया समेत सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मौजूद थे। जिले में बनाए गए 32 परीक्षा केन्द्र :

19 सितबर को आयोजित होने वाली झारखंड संयुक्त सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिले में 32 केन्द्र बनाए गए है। लातेहार में 18, चंदवा में 9 एवं मनिका में 5 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।

chat bot
आपका साथी