योजनाओं से लाभुकों के जीवन में आए परिवर्तन : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लातेहार उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 05:59 PM (IST)
योजनाओं से लाभुकों के जीवन में आए परिवर्तन : उपायुक्त
योजनाओं से लाभुकों के जीवन में आए परिवर्तन : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जेएएसएलपीएस की समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त ने जेएसएलपीएस द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। डीपीएम ने बताया गया कि जिले में अबतक 8818 स्वयं सहायता महिला समूह का गठन किया जा चुका है, जिनमें से 95 प्रतिशत समूहों को 15 हजार रुपये की चक्रीय निधि दिलाई गई है। वहीं साख योजना के तहत 5846 समूह को बैंक क्रेडिट लिकेज से जोड़ा गया है। उपायुक्त ने महिला समूह को प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा एवं जीवन ज्योति इंश्योरेन्स से जोड़ने को लेकर भी निर्देशित किया। इस दौरान सभी बीपीएम को बैंक में किसी प्रकार की फर्जीवाड़ा नहीं हो इस पर पूरी तरह से नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। समीक्षाक्रम में उपायुक्त के द्वारा उद्यमी सखी मंडल को लक्ष्य के अनरूप मुद्रा ऋण योजना से जोड़ने की बात कही गई। समीक्षक्रम में उपायुक्त को बताया गया कि आजीविका संवर्धन हुनर अभियान आशा के तहत एक लाख 6 हजार लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 85 हजार 50 को अभियान के तहत जोड़ा गया है। जिस पर उपायुक्त के द्वारा शेष लक्ष्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में डीपीएम के द्वारा बताया गया कि डायन कुप्रथा उन्मूलन को लेकर गरिमा अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया जाना है जिस पर उपायुक्त के द्वारा गारू एवं महुआडांड़ प्रखंड में प्राथमिकता के साथ कुप्रथा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया । बैठक में बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में पलाश मार्ट खोले जाने को लेकर स्थान चिहित कर लिया गया है। समीक्षाक्रम में जोहार परियोजना की भी उपायुक्त द्वारा जानकारी ली गई जिसमें डीपीएम के द्वारा बताया गया कि जोहार परियोजना के तहत जिले के बरवाडीह,मनिका,गारू एवं चंदवा में योजनाएं संचालित की जा रही है। अब तक इस परियोजना के तहत कुल 7700 समूह को जोड़ा गया है। बैठक में महिला किसान सशक्तिकरण, वनधन विकास केंद्र, आजीविका संवर्धन, पलास मार्ट, फुलो-झानो समेत अन्य योजनाओं को लक्ष्य के अनरूप कार्य करने को लेकर किया निर्देशित इस दौरान दीदी बाड़ी, दीदी बगिया समेत अन्य संचालित योजनाओं की भी समीक्षा कर उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया। मौके पर डीपीएम सचिन साहू मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी