चंदवा में तीन दिन में तीन दुर्घटनाओं में चार की मौत, दो घायल

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) चंदवा में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। तीन दि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 05:55 PM (IST)
चंदवा में तीन दिन में तीन दुर्घटनाओं में चार की मौत, दो घायल
चंदवा में तीन दिन में तीन दुर्घटनाओं में चार की मौत, दो घायल

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : चंदवा में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। तीन दिनों में तीन सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। रक्षाबंधन के दिन 22 अगस्त की देर शाम चंदवा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दूसरे ने रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ा। रविवार की देर शाम सासंग-सेरक पथ पर गजेंद्र भुइयां नामक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह अपनी पत्नी को छोड़ने ससुराल बालू गांव गया हुआ था। लौटने के क्रम में बारी गांव के पास एक 709 मिनी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजनों के अनुसार दुर्घटना की सूचना के बाद वहां पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया मगर एंबुलेंस नही मिल पाया। बाद में अपनी व्यवस्था से वो उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचे लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। जांच के दौरानं चिकित्सक डा. नीलिमा ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना थाना क्षेत्र के सीएमएमपथ पर माल्हन गांव के समीप घटी। जहां बाइक सवार मो अफरीदी (पिता मो साबिर, डेमटोली) समेत अन्य दो घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अफरीदी को लेकर लोग चंदवा सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रिम्स में उसकी भी मौत हो गई। बता दें कि दो दिन पूर्व 20 अगस्त की रात थाना क्षेत्र के भूषाढ़ गांव के समीप एक अनियंत्रित हाइवा चालक ने हिसरी पेट्रोल पंप के समीप एक टेंपो और भूषाढ़ नदी के समीप दो बाइक सवार सुजीत उरांव (सेरक) और अशोक भगत (अरंडियाटाड़, चकला) को रौंद दिया था। इससे दोनों की मौत हो गई थी। सभी दुर्घटनाओं की वजह वाहनों की अनियंत्रित गति बताई जाती है।

chat bot
आपका साथी