मुहर्रम पर नहीं निकलेगा जुलूस, अखाड़े का भी नहीं होगा आयोजन

जागरण संवाददाता लातेहार मुहर्रम को लेकर उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 06:16 PM (IST)
मुहर्रम पर नहीं निकलेगा जुलूस, अखाड़े का भी नहीं होगा आयोजन
मुहर्रम पर नहीं निकलेगा जुलूस, अखाड़े का भी नहीं होगा आयोजन

जागरण संवाददाता, लातेहार : मुहर्रम को लेकर उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आनलाइन की गई। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मुहर्रम मनाएं। आपदा प्रबंधन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मुहर्रम पर जुलूस नहीं निकालने एवं अखाड़ा का भी आयोजन नहीं करने की बात कही। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को वैसे संवेदनशील गांव या टोला जहां सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है वैसे स्थानों पर विशेष नजर बनाए रखने एवं फ्लैग मार्च करने को लेकर निर्देशित किया गया। प्रखंड स्तर पर किए जाने वाले शांति समिति की जानकारी ली गई एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को प्रखंडों में शांति समिति की बैठक करवाने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध धारा 107 के तहत कारवाई कार्रवाई करें। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर बनाए रखने एवं पर्याप्त पुलिस की तैनाती करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने तथा सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाली सामग्री पोस्ट करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को बिजली के पुराने एवं नीचे झूलते हुये तारों को ठीक कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर आइटीडीए निदेशक विदेश्वरी ततमा,अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह,डीएसपी डा कैलाश करमाली,एनडीसी मोहन लाल मरांडी,उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉग,कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीति सिन्हा मौजूद थी। जबकि एसडीओ,एसडीपीओ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी,सभी थाना प्रभारी एवं गणमान्य लोगों ने जूम एप से बैठक में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी