राशि का सही हो उपयोग, धरातल पर दिखे योजना : डा. सरफराज

संवाद सूत्र बेतला (लातेहार) सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की हकीकत को जानने को लेकर श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:09 PM (IST)
राशि का सही हो उपयोग, धरातल पर दिखे योजना : डा. सरफराज
राशि का सही हो उपयोग, धरातल पर दिखे योजना : डा. सरफराज

संवाद सूत्र, बेतला (लातेहार) :सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की हकीकत को जानने को लेकर शनिवार को झारखंड विधानसभा के जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति सभापति डा. सरफराज अहमद के नेतृत्व में टीम लातेहार पहुंची। समिति में लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम, गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल व छतरपुर विधायक पुष्पा देवी समेत समिति के सदस्य भी मौजूद थे। बेतला के डायरेक्टर लॉज में जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। उपायुक्त अबु इमरान ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समिति को जानकारी दी। समिति ने संचालित योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पदाधिकारियों को टास्क सौंपा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव के विकास को लेकर जो भी योजनाओं के लिए राशि भेजी जाती है उस राशि का सही उपयोग कर योजनाओं को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। तभी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की सार्थकता सिद्ध होगी। समिति के द्वारा सबसे पहले पंचायती राज विभाग की समीक्षा की गई। जिसमें 14 वें एवं 15 वें वित से संचालित योजनाओं की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि 15 वें वित्त् मे पंचायत समिति स्तर पर कुल 205 योजनाएं ली गईं। जिसमें 74 पूर्ण कर लिया गया शेष 131 योजनाऐं लंबित हैं। जबकि पंचायत स्तर पर कुल 1306 योजनाएं ली गईं। जिसमें 309 योजनाऐं पूर्ण हो गई हैं शेष 997 योजनाऐं अपूर्ण हैं। समीक्षा में बताया गया कि जिला परिषद से कुल 260 योजनाएं ली गईं जिसमें अनटाइड से 118 एवं टाइड से 89 योजना है। समीक्षाक्रम में जिले के चार पंचायत भवन अब तक अधूरे रहने पर समिति के द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया एवं किस कारण से पंचायत भवन अबतक पूर्ण नहीं हुआ इसकी जानकारी ली और निर्देशित किया कि तीन माह के अंदर अधूरे पड़े पंचायत भवन को अविलंब पूर्ण करना सुनिश्चित करवाएं और संवेदक के द्वारा भवन निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई है तो कार्रवाई सुनिश्चित करें। अधूरे पड़े आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण को लेकर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों के द्वारा जिला परिषद के आय के स्रोत की जानकारी भी ली गई। बैठक में विशेष प्रमंडल एवं आरइओ विभाग से संचालित पुल,पुलिया,सड़क निर्माण की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए एव निर्देश दिए कि बरसात के के बाद पुल पुलिया निर्माण कार्य तेज गति से कर ससमय पूर्ण करें। मौके पर उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद, डीएफओ रोशन कुमार, डीएफओ कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, आइटीडीए निदेशक विदेश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कक्ष्छप, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, एसडीओ शेखर कुमार, नीत निखिल सुरीन समेत सभी जिलास्तर के पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी