जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को पटक कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) चंदवा में जंगली हाथियों का आतंक अनवरत बढ़ता ही जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:02 PM (IST)
जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को पटक कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत
जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को पटक कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : चंदवा में जंगली हाथियों का आतंक अनवरत बढ़ता ही जा रहा है। फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद ग्रामीणों पर भी कहर ढाने लगे हैं। शनिवार की रात्रि जंगली हाथी ने प्रखंड मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर मरमर गांव में ग्रामीण चैता गंझू को पटककर और रौंदकर मार डाला। जानकारी के अनुसार 10-15 जंगली हाथियों का समूह भोजन की खोज में मरमर गांव पहुंचा। चैता गंझू के मकान में अनाज की गंध के बीच जंगली हाथियों का झुंड उसके घर को ध्वस्त करने लगा। हाथियों के चिघाड़ने की आवाज और घर को ढाए जाने की आवाज के बीच चैता ने अपनी पत्नी नगीना देवी, पुत्रों और पुत्रबधुओं का जगाया और जान की रक्षा के लिए लोगों को घर से भागने को कहा। सभी लोगों को घर से निकलवाकर वह भी घर से दूर जाने लगा। इसी क्रम में एक हाथी की नजर उसपर पड़ गई और उसने चैता को अपनी सूढ़ में लपेट उसे पटक दिया। इतने में हाथी का मन नहीं भरा और पटके ग्रामीण पर चढ़कर उसे पैरों से कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणो ंमें दहशत व्याप्त है।

रेंजर और पुलिस निरीक्षक ने जाना मृतक के स्वजनों का हाल: ंचदवा थाना क्षेत्र के मरमर (माल्हन) गांव में जंगली हाथियों के झुंड द्वारा एक ग्रामीण को कुचलकर मारे जाने की सूचना के बाद वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा के साथ सदल-पुलिस बल, वनपाल राजेंद्र प्रजापति, वनरक्षी आलोक तिग्गा, विश्वास देव पांडेय, देवनाथ भगत, मंगल सिंह, वीरेंद्र कुमार, मो सद्दीक समेत अन्य घटनास्थल पहुंचे। जंगली हाथी द्वारा कुचल कर मारे गए ग्रामीण की पत्नी नगीना देवी और अन्य स्वजनों के साथ ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। मृतक की पत्नी को तत्काल 20 हजार रुपये नकद सहायता राशि देने के साथ आपदा प्रबंधन में मिलने वाली राशि के जल्द भुगतान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने वहां पहुंचे रेंजर श्री कुमार से जंगली हाथियों को भगाने के लिए सार्थक पहल की अपील की।

chat bot
आपका साथी