हाइवा की चपेट में आने से तीन बाइक सवारों की मौत

संवाद सूत्र बालूमाथ (लातेहार) बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा ग्राम स्थित चेटर नदी के पास ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:53 PM (IST)
हाइवा की चपेट में आने से तीन बाइक  सवारों की मौत
हाइवा की चपेट में आने से तीन बाइक सवारों की मौत

संवाद सूत्र, बालूमाथ (लातेहार) : बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा ग्राम स्थित चेटर नदी के पास हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामकुमार गंझू 25 वर्ष पिता स्व गुरदयाल गंझू, राजेश गंझू 35 वर्ष पिता लालदेव गंझू, तेतर गंझू 26 वर्ष पिता चरकु गंझू सभी बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा ग्राम के हहुरवा निवासी शुक्रवार देर रात चंदवा शुक्रवार बाजार से खरीदारी कर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच बालूमाथ-टंडवा मार्ग पर चेतर नदी के पास तीखे मोड़ पर एक हाइवा की चपेट में आ गए। हाइवा की चपेट में आई बाइक कुछ दूर तक घसीटती गई। घटना में राजकुमार गंझू और तेतर गंझू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं राजेश गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बालूमाथ थाना पुलिस के सहयोग से बालूमाथ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्तिथि को देखते हुए रांची रिम्स रेफर किया गया। लेकिन रांची जाने के क्रम मे राजेश ने दम तोड़ दिया। राजेश गंझू और तेतर गंझू आपस में चचरे भाई थे। घटना के बाद पुलिस ने राजकुमार और तेतर गंझू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मगध कोलियरी के पास स्तिथ फुलबसिया मंदिर के पास जाम लगा दिया। जिससे ट्रांसपोटिग कार्य ठप हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन कोलियरी से माल ढुलाई करने वाले हाइवा, ट्रक की चपेट में लोग आकर अपनी जान गंवा रहे हैं। सीसीएल प्रबंधन ट्रांसपोटिग अपने रोड से ही करे। फिलहाल सभी मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी दे। वहीं जाम की सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना पुलिस जाम कर रहे ग्रामीणों से वार्ता में जुटी हुई है। लेकिन ग्रामीण परियोजना पदाधिकारी और जीएम के साथ वार्ता करना चाहते हैं। समाचार लिखे जाने तक जामकर्ताओं के साथ वार्ता जारी थी।

chat bot
आपका साथी