अस्पताल में गंभीर मरीज परेशान, हंगामे के बाद हुआ इलाज

संवाद सूत्र महुआडांड़ (लातेहार) महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को इलाज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 06:58 PM (IST)
अस्पताल में गंभीर मरीज परेशान, हंगामे के बाद हुआ इलाज
अस्पताल में गंभीर मरीज परेशान, हंगामे के बाद हुआ इलाज

संवाद सूत्र, महुआडांड़ (लातेहार) : महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को इलाज को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिली। मामला सुबह 9:45 से 11:15 बजे का है। एक महिला मदीना खातून अपने दो गंभीर मरीज को लेकर आई परंतु उसका इलाज समय पर नहीं होने से मदीना ने हंगामा शुरू कर दिया। जब मदीना से पत्रकारों ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि डेढ़ घंटे से दो मरीज को लेकर आई हूं और इमरजेंसी वार्ड में रखी हूं। मगर डेढ़ घंटे से बोलने के बावजूद न तो कोई सीनियर डाक्टर आ रहा हैं न कोई जुनियर मरीज का इलाज करने आ रहा है। बताया कि एक 22 वर्ष की महिला है उसे खांसी और सांस लेने में परेशानी हो रही है। दूसरी 95 वर्ष की बूढ़ी मां हैं जो बार बार बेहोश हो जा रही हैं। 11:15 समय होने के बावजूद न तो ओपीडी खोला गया है न ही इमरजेंसी में कोई डाक्टर आ रहा है। जबकि डा. गणेश राम अस्पताल में मौजूद हैं। वहीं मरीज का बेटा नूरुल होला ने बताया कि यहां के कर्मचारी के द्वारा कहा जा रहा है कि इलाज करवाने आए हो इलाज करवाओ ज्यादा हंगामा करोगे तो मरीज को रेफर कर दिया जाएगा। महिला ने बताया कि हमलोग ग्राम लुरगुमी पाकरडीह की रहने वाले हैं। काफी देर बाद चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मरीजों को देखने आए तब जाकर स्वजनों ने राहत की सांस ली।

इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डा. अमित खलखो ने बताया कि फाइलेरिया को लेकर बैठक के लिए एसडीओ कार्यालय में हूं। डा. गणेश राम केंद्र में मौजूद हैं। मगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी लोग मनमानी तरीके से काम करते हैं। समय पर कोई भी अपना काम नहीं करता है। वैसे भी केंद्र में डाक्टरों की घोर कमी है।

chat bot
आपका साथी