विधायक ने आदिम जनजाति परिवारों को बांटा मडुआ बीज

ंवाद सूत्र बेतला (लातेहार) बरवाडीह के सखी मंडल में अति विशिष्ट 100 आदिम जनजाति परिवारों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 06:45 PM (IST)
विधायक ने आदिम जनजाति परिवारों को बांटा मडुआ बीज
विधायक ने आदिम जनजाति परिवारों को बांटा मडुआ बीज

ंवाद सूत्र, बेतला (लातेहार) : बरवाडीह के सखी मंडल में अति विशिष्ट 100 आदिम जनजाति परिवारों के बीच उड़ान परियोजना के तहत मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने हेंदेहास में मड़ुआ बीज का निश्शुल्क वितरण किया। प्रत्येक जनजाति को एक-एक किलो मडुआ का बीज दिया गया। विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि मड़ुआ की खेती से किसानों का पुराना लगाव रहा है, लेकिन किसानों का ध्यान इस खेती के प्रति कम होता जा रहा है। मड़ुआ की खेती को बढ़ावा देने के लिए ही निश्शुल्क इसका बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताकि इसके माध्यम से किसान फिर से मडुआ की खेती कर सकें। इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर बन सकेगी। विधायक ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि गांवों से लेकर शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों की सभी समस्याएं दूर हो जाएं और इलाके में खुशहाली आए। राज्य के समुचित विकास को लेकर सरकार की ओर से हरसंभव पूरजोर कोशिश की जा रही है। इस मौके पर मो. नसीम अंसारी, प्रिस ,पूर्व मुखिया हुलास सिंह,सुरेश मिश्रा, कृष्णा प्रसाद, अन्तु साव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी