डैम हुआ छिछला, खेतों में जमा हो रहा पानी, किसानों को परेशानी

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) चंदवा का वाटर लाइफ लाइन कहे जानेवाले जगराहा डैम और अलौदिय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 06:03 PM (IST)
डैम हुआ छिछला, खेतों में जमा हो रहा पानी, किसानों को परेशानी
डैम हुआ छिछला, खेतों में जमा हो रहा पानी, किसानों को परेशानी

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : चंदवा का वाटर लाइफ लाइन कहे जानेवाले जगराहा डैम और अलौदिया नाला के अतिक्रमण तथा उसको भरे जाने का दुष्परिणाम किसानों को झेलना पड़ रहा है। बारिश के बाद पानी उनके खेतों में जमा हो जा रहा है। किसान सत्येंद्र साव, मिथलेश साव, जितनु साव, भोला साव समेत अन्य किसानों की मानें तो डैम का क्षेत्रफल संकरा होते जाने और शहर समेत अलौदिया-कामता, कुजरी के बारिश के पानी के साथ नाली का गंदा पानी बहता हुआ डैम में पहुंच रहा है। इसके कारण मछलियों के अस्तित्व पर संकट गहरा गया है। बारिश के बाद पानी के ओवरफ्लो के लिए डैम के दक्षिणी पूर्वी किनारे पर पानी निकास की व्यवस्था की गई है मगर उक्त स्थल पर जलीय पौधों के भर जाने और बेहतर पानी निकास नहीं होने के कारण डैम के समीप के खेतों में जमा पानी किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। बारिश के बाद कुछ किसानों ने धानरोपनी शुरू की है। कुछ खेतों में धान रोपा गया है तो कुछ में धानरोपनी की तैयारी की गई मगर पानी जमा हो जाने के कारण रोपनी नहीं हो पा रही है। ओवरफ्लो के निकास को दुरूस्त करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। गौरतलब हो कि लातेहार उपायुक्त अबू इमरान के निर्देश पर 19 जुलाई को पर्यटन जिला नोडल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह आरईओ के दीपक कुमार, परियाजना अर्थशास्त्री डा. संतोष कुमार भाष्कर, चंदवा अंचलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, सीआई रमेश रविदास तथा 20 जुलाई को अंचल निरीक्षक रमेश कुमार, राजस्व कर्मी चा‌र्ल्स गिद्ध, अनिल होरो, अमीन महावीर राम और अन्य की टीम ने डैम का जायजा लिया। उनसे मिली जानकारी के अनुसार जगराहा डैम और अलौदिया नाला जैसे जलस्त्रोतों के दिन बहुरने की उम्मीद जग गई है। किसानों को भी उम्मीद जगी है कि सार्थक पहल से उनकी समस्याओं का निदान भी हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी