रेलवे लाइन निर्माण को लेकर बारी में ग्रामसभा

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) प्रस्तावित चेतर से बनहरदी तक रेलवे लाइन निर्माण और सहमति पत्र प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:27 PM (IST)
रेलवे लाइन निर्माण को लेकर बारी में ग्रामसभा
रेलवे लाइन निर्माण को लेकर बारी में ग्रामसभा

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : प्रस्तावित चेतर से बनहरदी तक रेलवे लाइन निर्माण और सहमति पत्र प्राप्ति को लेकर शुक्रवार को बारी विद्यालय परिसर में ग्रामसभा की गई। सभा में मौजूद भू-अर्जन पदाधिकारी, एनटीपीसी के पदाधिकारी, अंचलकर्मियों, जप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में टीम ने रेल लाइन निर्माण के लिए किए जानेवाले जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर रैयतों से वार्ता की। प्रस्तावित रेल लाइन निर्माण में जाने वाली जमीन, रेल को हस्तांतरण के बदले मिलने वाली मुआवजा राशि, विस्थापन नीति के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान विस्थापित होने वाले गांव के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को पदाधिकारियों और कंपनी के समक्ष रखी। बताया गया कि रेल लाइन निर्माण में जाने वाली जमीन के रैयतों को विस्थान से पूर्व हीं प्रावधान के तहत मुआवजा व विस्थापन नीति का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा। ग्रामसभा में बारी, बरवाडीह, एटे, सासंग समेत आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ग्रामसभा में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। कहा कि भूमि अधिग्रहण के दौरान जिन रैयतों की जमीन 10 डिसिमल से कम बचती हो उस जमीन को भी समायोजित करते भुगतान की व्यवस्था कंपनी प्रबंधन करें। अधिगृहित भूमि की मुआवजा राशि सबके लिए समान रखी जाए। विस्थापित परिवारों के प्राथमिकता के आधार पर पुनस्र्थापन की व्यवस्था की जाए। इसके पूर्व ग्राम सभा मे पहुंचे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। जानकारी के अनुसार एनटीपीसी और राज्य सरकार के ज्वाइंट वेंचर साझेदारी के तहत लगाए जाने वाले प्लांट के लिए कोयला यहीं से जाना है। कोयला रेलवे कॉरिडोर के चेतर स्टेशन तक जाएगा। यहां से कोयला पतरातु भेजा जाएगा। 2024 तक लक्ष्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ज्वाईंट वेंचर एनटीपीसी और झारखंड सरकार द्वारा 24 सौ मेगावाट के प्लांट से प्रतिवर्ष 12 मिलियन टन का रिक्वायरमेंट अनुमानित है। इससे पूर्व 21 जून को आन (चेतर) और 23 को एटे (बारी) में ग्रामसभा का आयोजन किया कर सहमति लेने का प्रयास किया गया था। मौके पर एनटीपीसी के जीएम फैज तैयब, डीजीएम आरबी सिंह, सुबोध पूर्ति, उमेश यादव, जय ज्योति सामंत, अंचल निरीक्षक अजय कुमार, अजय विश्वकर्मा, सुरेश मेहता ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी