ग्रामीण जलापूर्ति योजना का एसडीओ ने किया निरीक्षण

संवाद सूत्र महुआडांड़ (लातेहार) लोध फाल ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर आज शनिवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:59 PM (IST)
ग्रामीण जलापूर्ति योजना का एसडीओ ने किया निरीक्षण
ग्रामीण जलापूर्ति योजना का एसडीओ ने किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, महुआडांड़ (लातेहार) : लोध फाल ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर आज शनिवार को महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि पीएचडी विभाग के द्वारा जलापूर्ति योजना को पूरा कर लिया गया है। परंतु ट्रांसफर नहीं लगने के कारण इसे चालु नहीं किया जा सका है।इस संबंध में पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार कुजूर ने बताया कि हम लोगों के द्वारा लगभग कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण जलापूर्ति योजना को चालू नहीं किया जा सका है।शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन, बिजली विभाग के कर्मी ग्राम लोध,मिर्गी एवं महुआडांड़ पहुंचे जहां बिजली विभाग के द्वारा बिजली का कार्य को चालू कराया गया है। ग्राम लोध,मिर्गी और महुआडांड़ में सभी स्थानों में ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा जिसके बाद पीएचडी विभाग के द्वारा जुलाई के पहले सप्ताह में पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी। परंतु यह ट्रायल के रूप में रहेगा। जिसके बाद जिस जगह पर फॉल्ट रहेगा उसे विभाग के द्वारा दुरुस्त कर 2 महीने के बाद पूरे महुआडांड़ क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी। बता दें कि लोध फॉल ग्रामीण जलापूर्ति योजना महुआडांड़ के लिए सौगात के तौर पर आया है जिसका कार्य विस्तार में लगभग डेढ़ वर्ष का समय लगा है। पानी की आपूर्ति इंटेकवेल के जरिए लोध फॉल नदी का पानी को फिल्टर करके तीन बड़े-बड़े वाटर जोन पर के माध्यम से आठ पंचायत के लगभग 38 गांव को पाईप लाईन के जरिए हजारों घरों में पानी की आपूर्ति की जाएगी।

chat bot
आपका साथी