सीएचसी में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, नहीं होगी परेशानी

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) चतरा लोकसभा सांसद सुनील सिंह ने सामुदायिक स्वास्थय केंद्र चंदवा क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:43 PM (IST)
सीएचसी में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, नहीं होगी परेशानी
सीएचसी में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, नहीं होगी परेशानी

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : चतरा लोकसभा सांसद सुनील सिंह ने सामुदायिक स्वास्थय केंद्र चंदवा का जायजा लिया। अपने समर्थकों के साथ सीएचसी पहुंचे सासंद ने केंद्र प्रभारी डा. नंद कुमार पांडेय से स्वास्थय व्यवस्था का हाल जाना। कोविड ऑक्सीजन वार्ड का निरीक्षण और मिली जानकारी के दौरान सीएचसी को ऑक्सीजन प्लांट युक्त हॉस्पीटल बनाने का आश्वासन दिया। चिकित्सकों और स्वास्थयककर्मियों की कमी पर डीएमएफटी के माध्यम से चिकित्सक व एएनएम की कमी को दूर कराने का भरोसा दिलाया। प्रखंड में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे कार्याें के वस्तुस्थिति की जानकारी के दौरान चंदवा सीएचसी परिवार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी के दौरान उनकी सराहना की। दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए तीसरी लहर के आने के पूर्व सबों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करने की बात कही। कहा कि पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में काफी लोगों की मौत हुई है। ऐसे में आवश्यक है कि इससे निपटने के लिए अभी से तैयारी कर ली जाए। जो जहां हैं वहीं से इसके लिए सार्थक पहल करे। भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी की सांगठनिक मजबूती समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करते कोविड-19 के निदान में सकारात्मक पहल की बात कही। कहा, वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक व ग्रामीणों के बीच फैले किसी तरह के भ्रम को दूर करने में सहभागिता निभाएं। मौके पर सांसद प्रतिनिधि महेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, राजेन्द्र यादव, कुलामन साहू, दीपक निषाद, सिकेश्वर यादव, प्रभाकर मिश्रा, संजीव आजाद पप्पू, विनय कुमार रिक्की, बबलु सोनी, संटू गुप्ता, सूर्यनारायण साहू, चंद्रभूषण केशरी मंटू, कृष्णा कुमार, प्रवीण कुमार भोला, स्वास्थयकर्मी समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी