मांडर विधायक ने किया सीएचसी का निरीक्षण

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) मांडर विधायक सह पलामू-लातेहार स्वास्थय प्रभारी बंधु तिकी ने सामु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:54 PM (IST)
मांडर विधायक ने किया सीएचसी का निरीक्षण
मांडर विधायक ने किया सीएचसी का निरीक्षण

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार): मांडर विधायक सह पलामू-लातेहार स्वास्थय प्रभारी बंधु तिकी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा का निरीक्षण किया। सीएचसी प्रभारी डा. नंद कुमार पांडेय से अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कोविड-19 के दौरान किए जाने वाले कार्याें के साथ उपलब्ध सुविधाओं का हाल जाना। कहा कि किसी भी परिस्थिति में मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखें। कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे वैक्सीनेशन की वस्तुस्थिति जानते शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रयास की बात कही। मौके पर डा. निर्मला शांति लकड़ा, डा. तरूण जोश लकड़ा, मीरा केशारी, ओमप्रकाश गुप्ता, संजय सिन्हा, प्रवीण कुमार भोला, विकास रंजन, नेहा सरमीन, मो हसीब, त्रिलोकी नाथ, मुनेश्वर उरांव, पंकज तिवारी आदि मौजूद थे। एमपीडब्ल्यू ने सुनाई पीड़ा

चंदवा (लातेहार): सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में कार्यरत एमपीडब्ल्यू ने बंधु तिर्की को विभाग में समायोजन एवं अविलंब वेतन वृद्धि हेतु अनुशंसा से संबंधित मांगपत्र सौंपते अपनी पीड़ा सुनाई। कहा कि उनकी बहाली स्वास्थ्य विभाग मे एनवीबीडीसीपी के अंतर्गत झारखंड के विभिन्न जिलों मे मलेरिया, कालाजार, डेंगू जैसे नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज के उन्मूलन हेतु राज्य मलेरिया कार्यालय द्वारा वर्ष 2008 मे की गई थी। वर्ष 2016 मे उन्हें राज्य सरकार के अंतर्गत समावेशित किया गया। कोविड काल में जान जोखिम में डालकर मिले निर्देशाों के अनुसार कार्याें का संपादन कर रहे हैं। अल्प मानदेय के कारण उन्हें परिवार के भरण पोषण में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक द्वारा दिए गए आश्वासन से उनकी उम्मीदें जगी। मौके पर विकास रंजन, सीताराम कुमार, सुरेश कुमार, संजय कुमार विश्वकर्मा, अमर प्रसाद, चंद्रमोहन प्रसाद, मनोज सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी