अमन साव गिरोह के सात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

संवाद सूत्र बालूमाथ (लातेहार) बालूमाथ थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी अमन साव गिरोह के खिलाफ ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:29 PM (IST)
अमन साव गिरोह के सात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
अमन साव गिरोह के सात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बालूमाथ (लातेहार) : बालूमाथ थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी अमन साव गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रविवार को इस गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधियों को बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा-गणेशपुर के बीच जंगल से पकड़ा गया। बालूमाथ थाना में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान उन्होंने गत दिनों तेतरीखाड़ कोलियरी परिसर में गोलीबारी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। गौरतलब है कि इस गोलीबारी में दो लोग घायल हुए थे जबकि लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू बाल-बाल बच गए थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिदा कारतूस, पांच मोबाइल, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद किया है। बालूमाथ सर्किल इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी कुख्यात अपराधी गिरोह के सरगना अमन साव गिरोह के सदस्य हैं। वे अमन साव के निर्देश पर घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। तभी पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। लातेहार पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को जानकारी मिली थी कि कुछ अज्ञात लोग जंगल में अपराध की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई तभी रविदर उर्फ उर्फ रवि उरांव, परमेंद्र तुरी उर्फ शिवम, अर्जुन उरांव, चंद्रदेव उरांव, इंद्रदेव उरांव, अनिल उरांव व विकास उरांव सभी बारियातू, बालूमाथ निवासी को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल में सर्किल इंस्पेक्टर बबलू कुमार के साथ बालूमाथ थानेदार धर्मेंद्र महतो समेत पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे। पुलिस ने कहा कि यह बड़ी सफलता है।

chat bot
आपका साथी