चंदवा में याद किए गए बाबा साहब भीमराव आंबेडकर

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) चंदवा में भी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर याद किए गए। पेंशनर सम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:33 PM (IST)
चंदवा में याद किए गए बाबा साहब भीमराव आंबेडकर
चंदवा में याद किए गए बाबा साहब भीमराव आंबेडकर

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : चंदवा में भी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर याद किए गए। पेंशनर समाज परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी गाईडलाइन का का पालन करते विभिन्न संगठनों के लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण के साथ पुष्पांजलि अर्पित की। मौके पर वक्ताओं ने संविधान निर्माता कहे जानेवाले डा. भीमराव अंाबेडकर के आदर्शों एवं विचारधाराओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर ही भारत को एक सशक्त एवं सु²ढ़ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। कहा कि अर्थाभाव एक संयोग मात्र हो सकता है लेकिन व्यक्ति अगर चाहे तो अपने मकसद में अपने प्रयास से कामयाब हो सकता है। इसका प्रमाण है कि लाख कठिनाईयों के बावजूद भी बाबा साहेब ने ना सिर्फ उच्च शिक्षा ग्रहण की बल्कि भारत जैसे लोकतांत्रिक गणराज्य को एक सशक्त संविधान भी दिया। हम सबों का कर्तव्य है कि संविधान निर्माता डा. भीमराव अंाबेडकर द्वारा संविधान में लिखित अधिकार एवं कर्तव्यों का पालन कर देश विकास में महत्ती भूमिका निभाएं। मौके पर झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य सह जिला प्रवक्ता दीपू कुमार सिन्हा, माकपा के पूर्व जिला सचिव अयूब खान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष,, सेवा दल जिलाध्यक्ष बाबर खान, भीम आर्मी जिला प्रभारी रविशंकर जाटव, अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिलाध्यक्ष गौतम रजक, झामुमो के हरि भगत, शिक्षक उमेश कुमार, अखिल भारतीय रविदास समाज प्रखंड अध्यक्ष बिगन राम, राजेश राम, झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा सचिव जितेन्द्र सिंह, सरजु उरांव, मिखाईल केरकेट्टा, सुरेन्द्र भगत समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी