दूसरे राज्यों से लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों की होगी जांच

जागरण संवाददाता लातेहार कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर उपायुक्त अबू इमरान ने आनल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:55 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:55 PM (IST)
दूसरे राज्यों से लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों की होगी जांच
दूसरे राज्यों से लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों की होगी जांच

जागरण संवाददाता, लातेहार : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर उपायुक्त अबू इमरान ने आनलाइन बैठक की। उपायुक्त द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार एवं राज्य के बाहर से आने वाले श्रमिकों का शत-प्रतिशत कोरोना जांच एवं होम क्वारंटाइन करवाने को लेकर चर्चा की। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान समय में राज्य के बाहर से श्रमिकों का आगमन होने लगा है ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि श्रमिकों पर पूरी तरह से निगरानी रखें एवं बाहर से आने वाले श्रमिकों का कोरोना जांच करवाते हुए उन्हें होम क्वारंटाईन में रखें। उपायुक्त ने सभी रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर कोरोना जांच करवाने को लेकर सिविल सर्जन को मेडिकल टीम गठित करने का निर्देश दिया एवं जिला के बॉर्डर पर भी कोरोना जांच करवाने को लेकर निर्देशित किया। उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि राज्य के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कोरोना जांच सुनिश्चित करते हुए उन्हें होम क्वारंटाइन सेंटर में रखना सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक को बस एवं अन्य वाहनों से आने वाले श्रमिकों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं गांव में आने वाले श्रमिकों की जानकारी के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने प्रखंड के पंचायत में आने वाले व्यक्तियों की निगरानी पंचायत सेवक एवं चौकीदार से करवाएं एवं इसकी सूचना दें। उपायुक्त के द्वारा बाहर से आने वाले श्रमिकों को होम क्वारंटाइन करने एवं कोरोना गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी भी स्थान पर भीड़ इक्कठा नहीं होने देने,सभी को मास्क एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करवाने समेत अन्य कोरोना गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपविकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा,अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,एसडीओ शेखर कुमार,एसडीओ महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जुड़े हुए थे।

chat bot
आपका साथी