बहला-फुसलाकर नाबालिग छात्रा को ले बंगाल ले भागा युवक

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) थाना क्षेत्र के नौवीं की एक नाबालिग छात्रा को तिलैयाटाड़ निवासी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:20 PM (IST)
बहला-फुसलाकर नाबालिग छात्रा को ले बंगाल ले भागा युवक
बहला-फुसलाकर नाबालिग छात्रा को ले बंगाल ले भागा युवक

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : थाना क्षेत्र के नौवीं की एक नाबालिग छात्रा को तिलैयाटाड़ निवासी आरिस नवाज (पिता मंसूर आलम) बहला-फुसलाकर बंगाल ले भागा है। मामला दो अलग-अलग समुदाय का है। इसकी जानकारी छात्रा के माता-पिता को तब मिली जब उसके साथ गई दूसरी नाबालिग छात्रा (ममेरी बहन) वापस लौटी। छात्रा के स्वजनों ने थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। छात्रा के स्वजनों ने मीडिया को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी पांच अप्रैल को घर से कपड़ा सिलाने की बात कहकर घर से निकली। देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की। किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिलने पर छह अप्रैल को बेटी के लापता होने की जानकारी थाना को दी। खोजबीन के क्रम में ज्ञात हुआ कि छात्रा की ममेरी बहन भी लापता है। आठ अप्रैल को अचानक से उसकी बहन गांव के ही एक युवक विक्रम के साथ वापस लौटी। उसके वापस लौटने की सूचना पर वो लोग उसके घर पहुंचे और बेटी संबंधी जानकारी ली। उसने बताया कि पांच अप्रैल को ही तिलैयाटाड़ का युवक आरिस दोनों को रांची, हटिया और कोलकाता ले गए। कोलकाता से कुछ दूरी पर जाने के बाद एक जगह पर दो मुस्लिम महिलाएं पहुंचीं। लड़का उन युवतियों के साथ उसकी बहन को साथ लेकर चला गया। रांची आने वाली एक ट्रेन का टिकट और कुछ पैसे देकर उसे वापस लौट जाने का कहा। किसी तरह वह हटिया (रांची) पहुंची। इसी बीच वहां पहुंचे गांव के एक लड़के के साथ वह चंदवा पहुंची। इसके बाद उनलोगों ने चंदवा थाना को दूसरा आवेदन भी दिया मगर चंदवा थाना पुलिस उन्हें बार-बार टलावा दे रही है। न तो अब तक किसी आवेदन की रिसीविग कॉपी उन्हें दी गई और न कोई रिस्पांस देखा जा रहा है जबकि नाबालिग किशोरी का पिता चंदवा थाने में ही कार्यरत है। थक हारकर उनलोगों ने मीडिया का सहारा लिया। मामले के बावत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर क ी।

chat bot
आपका साथी