जलस्रोतों को चिह्नित कर कराएं जीर्णोद्धार : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लातेहार उपायुक्त अबू इमरान की अध्यक्षता में कृषि मत्स्य गव्य एवं पशुपालन विभ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:03 PM (IST)
जलस्रोतों को चिह्नित कर कराएं जीर्णोद्धार : उपायुक्त
जलस्रोतों को चिह्नित कर कराएं जीर्णोद्धार : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लातेहार : उपायुक्त अबू इमरान की अध्यक्षता में कृषि, मत्स्य, गव्य एवं पशुपालन विभाग की बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं की समीक्षा की। पदाधिकारियों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन करते हुए सही लाभुकों को लाभ दिलाने के लिए जिम्मेदारी भी डीसी ने सौंपी। कृषि विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी ली और जिला कृषि पदाधिकारी को ़कृषि ऋण माफी के लिए कार्य योजना बनाते हुए तैयारी करने का निर्देश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बीज वितरण, पीएम कृषि सिचाई योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दहलन एवं तिलहन खेती के विकास के लिए किए जा रहे कार्य, आत्मा से किसानों के लिए संचालित प्रशिक्षण की जानकारी दी। बताया गया कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 470 किसानों को पंपसेट वितरित किया जाना है। मगर अब तक सिर्फ चंदवा प्रखंड के लाभुकों की सूची प्राप्त हुई है। महिला समूहों को पांच मिनी ट्रैक्टर देना है। ड्राइविग लाइसेंस नहीं होने के कारण योजना क्रियान्वन में आ रही समस्या से भी उपायुक्त को अवगत कराया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए लाइसेंस बनाने को लेकर निर्देशित किया। उपायुक्त ने जिले में सिचाई के साधनों को विकसित करते हुए सिचित क्षेत्र को बढ़ाने का निर्देश दिया। तालाब समेत अन्य जलस्त्रोतों को चिह्नित कर जीर्णोद्धार कराने की बात कही। पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री पशुधन योजना की जानकारी ली। इस दौरान पशुगणना, कृत्रिम गर्भधारण, उन्नत पशु एवं मनरेगा के तहत शेड निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी ने मत्स्य विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें मत्स्य उत्पादन, वेद व्यास, आवास योजना, मत्स्य प्रसार योजना, तालाब एवं जलाशय जीर्णाेधार, प्रशिक्षण योजना समेत विभाग से संचालित अन्य योजनाओं के बारे में बताया। नीति आयोग के मानकों पर भी समीक्षा के बाद उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को नीति आयोग के मानकों के तहत ही कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी राम शंकर प्रसाद, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राधेश्याम, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुमारी, आत्मा से सप्तमी झा समेत विभाग के कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी