अगलगी से तीन पशु समेत डेढ़ लाख की संपत्ति स्वाहा

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) थाना क्षेत्र के अलौदिया गांव में अगलगी से तीन पशु समेत डेढ़ लाख क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:51 PM (IST)
अगलगी से तीन पशु समेत डेढ़ लाख की संपत्ति स्वाहा
अगलगी से तीन पशु समेत डेढ़ लाख की संपत्ति स्वाहा

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : थाना क्षेत्र के अलौदिया गांव में अगलगी से तीन पशु समेत डेढ़ लाख की संपत्ति स्वाहा हो गई। आग कैसे लगी, पता नहीं चल सका है। कुछ आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि किसी ने आग लगाई है।

पीड़ित राजेश साव ने बताया कि सोमवार की रात्रि लगभग 10 बजे खाना खाकर सब लोग सोने चले गए। लगभग डेढ़ बजे उनकी नींद खुली। लघुशंका के बाद वापस अपने कमरे में चले गए। तब तक सबकुछ सामान्य था। इसके बाद आंख लग गई। मंगलवार की अहले सुबह जब उठे तो पीछे के कमरे में धुंआ निकल रहा था। जब पास गए तो आग और धुओं के बीच पशु का आहार कुट्टी और कमरे में रखा लकड़ी का बना हुआ दरवाजा और पटरा जल रहा है। पास में बंधी दो गायें और उसका बछड़ा बेसुध पड़े थे। घर के लोगों को आवाज दी। इस बीच मॉनिग वाक में निकले नरेश मिस्त्री, ललन राम व पास के लोग भी पहुंचे। कमरे के ऊपर लगे एस्बेस्टस को हटाया गया। मोटर चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कमरे में ठंड से बचाने के लिए बांधी गई दो गायें और एक बछड़ा जल चुके थे।गृह निर्माण के लिए पुराने घर से निकले दरवाजे, पटेरे और कमरे में रखी लगभग 35 बोरी कुट्टी, जलकर खाक हो गई। हालांकि कमरे में किसी तरह का विद्युत कनेक्शन अथवा आग लगने के लिए किसी तरह की संभावित वस्तु के नहीं होने के पीछे कयास लगाया जा रहा है कि गृह निर्माण के लिए खूंटा लगाने के लिए छोड़े गए छिद्र से किसी ने जान बूझकर घर में आग लगा दी। पीड़ित ने संबंधित विभाग से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी