समाज को एक सूत्र में जोड़ना है जतरा : शुभम

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) प्रखंड के सुदूरवर्ती बरवाटोली एवं लाधुप पंचायत के सीमाने पर स्थि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:26 PM (IST)
समाज को एक सूत्र में जोड़ना है जतरा : शुभम
समाज को एक सूत्र में जोड़ना है जतरा : शुभम

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : प्रखंड के सुदूरवर्ती बरवाटोली एवं लाधुप पंचायत के सीमाने पर स्थित मूर्ति टोंगरी मंदिर में दुर्गा पूजा संपन्न होने के तीन दिन बाद अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। समापन के बाद ऐतिहासिक मूर्ति टोंगरी में परंपरा के अनुसार सांस्कृतिक जतरा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सह झामुमो नेता शुभम कुमार गिरि ने कहा कि सांस्कृतिक जतरा समाज को एक सूत्र में जोड़ने का माध्यम है। इस दौरान ग्रामीण परंपरा को जीवंत रखते दिखते हैं। हम सबों को यह कर्तव्य है कि विरासत में मिली इस परंपरा को कायम रख पूर्वजों की संस्कृति के साथ पर्यावरण की रक्षा में अपनी सहभागिता निभाएं। वैश्विक महामारी के बीच प्रशासनिक निर्देश के बीच शांतिपूर्ण वातारण में दुर्गापूजा संपन्न होना ग्रामीणाों की समझदारी का परिचायक है। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन अपने आप में एक उपलब्धि होती है। जतरा के दौरान विभिन्न स्थानों से आए हुए खोढ़हा मंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। मंडली द्वारा खोढ़हा नृत्य के माध्यम से माता के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। खोढ़हा एवं पड़हा टीमों को झामुमो युवा नेता श्री गिरि द्वारा नगद राशि देकर पुरस्कृत करने के दौरान झामुमो नेता ने वैश्विक महामारी के दौरान ग्रामीणों से शारीरिक दूरी का अनुपालन करने, मास्क का उचित प्रयोग करने समेत अन्य जानकारियां ग्रामीणों को दी। मौके पर बालेश्वर गुरुजी, प्रदुमन यादव, रूपलाल यादव, परमेश्वर यादव, राजकुमार यादव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी