रनिग रूम की अव्यवस्था देख भड़के डीआरएम

सवांद सूत्र बरवाडीह (लातेहार) बरवाडीह में शुक्रवार को पहली बार पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:16 PM (IST)
रनिग रूम की अव्यवस्था देख भड़के डीआरएम
रनिग रूम की अव्यवस्था देख भड़के डीआरएम

सवांद सूत्र, बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह में शुक्रवार को पहली बार पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के डीआरएम आशीष बंसल रनिग रूम की अव्यवस्था देख भड़क उठे। रेलवे रनिग रूम का निरीक्षण करते हुए डायनिग रूम, बेड, किचन रूम आदि का जायजा लिया। डीआरएम से रेलकर्मियों ने गंदा कंबल देने और गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत की। शिकायत पुस्तिका का भी अवलोकन किया गया, जिसमें रेलकर्मियों को खाना देने में देर किए जाने की शिकायत दर्ज थी। डीआरएम ने इस पर गंभीर होते हुए अधीनस्थ रेल अधिकारियों को फटकार लगाई और रनिग रूम की सारी व्यवस्था को सुधारने का निर्देश उन्हें दिया। उन्होंने किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने बरवाडीह रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया और व्यवस्था को देखा। डीआरएम करीब तीन बजे बरवाडीह स्पेशल ट्रेन से पहुंचे थे और उन्होंने करीब आधे घंटे तक रेलवे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय, डीएसटी राजीव रंजन, अरविद राय, स्टेशन अधीक्षक एके द्विवेदी, अरुण कुमार, टीआई एके सिन्हा, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर रमन झा आदि रेल अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी