सप्तमी पर नवपत्रिका पूजन के साथ हुआ महास्नान

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) वैश्विक महामारी के बीच आस्था भारी पड़ती दिख रही है। सरकार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:20 PM (IST)
सप्तमी पर नवपत्रिका पूजन के साथ हुआ महास्नान
सप्तमी पर नवपत्रिका पूजन के साथ हुआ महास्नान

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : वैश्विक महामारी के बीच आस्था भारी पड़ती दिख रही है। सरकार और प्रशासन के निर्देश के अनुपालन की पहल का हरसंभव प्रयास की अपील करते पूजा समिति सदस्य श्रद्धालुओं से कर रहे हैं। सप्तमी पर कई पूजा समिति सदस्य पारंपरिक परंपरा के निर्वहन नवपत्रिका पूजन और महास्नान के लिए जलाशय पहुंचे। जहां आचार्य के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवी-देवताओं के आवाहन और गंगा माता की पूजा-अर्चना के बाद कलशों में जल भर कलश यात्रा दुर्गामंडप पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए जय माता दी, जय अंबे, जय दुर्गे समेत अन्य नारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा। आरती के पश्चात विशेष पूजा-अर्चना के साथ नवपत्रिका का महास्नान कराया गया। दुर्गा मंडल अलौदिया-कामता में आचार्य पं. रमेश मिश्र, टोरी रेलवे कॉलनी में आचार्य साकेत पाठक, लुकुइया में पं. श्रद्धानंद पाठक उर्फ रावण बाबा, शिवमंदिर बुधबाजार में पं. गोपाल वैद्य, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति दुबेजी का गोला में प. जगतमणि वैद्य, थाना टोली में पं. प्रदीप उपाध्याय, दुर्गामंडल रोल में श्यामनारायण मिश्र, रक्शी समेत अन्य पूजा पंडालों में आचार्य के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा समिति के यजमानों ने नवपत्रिका व देवी-देवताओं का आहवन कर पूजा-अर्चना की। मौके पर पं. रविकांत दुबे, संतोष सिंह, लाल अरबिन्द नाथ शाहदेव, सुबोध जायसवाल, बिहारी सिंह, गोपाल गुप्ता, अनिल केशरी, जगमोहन ठाकुर, पारस गुप्ता, रामविचार सिंह, आशीष सिंह गुड्डू, प्रवीण कुमार, छोटू समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद थे। शहर समेत आसपास के गांवों में स्थापित अन्य पूजा पंडालों में माता दुर्गा के सातवें रूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा गया।

chat bot
आपका साथी