प्रदर्शन में चार नामजद और 50 अज्ञात पर प्राथमिकी

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) थाना क्षेत्र के सेरक गांव निवासी सुरेंद्र साहू के साथ मारपीट व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:09 AM (IST)
प्रदर्शन में चार नामजद और 50 अज्ञात पर प्राथमिकी
प्रदर्शन में चार नामजद और 50 अज्ञात पर प्राथमिकी

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : थाना क्षेत्र के सेरक गांव निवासी सुरेंद्र साहू के साथ मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर सोमवार की रात चंदवा थाना के एसआई मुकेश चौधरी पर कार्रवाई की मांग को लेकर किए गए एनएच जाम और प्रदर्शन करने के मामले में चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। चंदवा थाना पुलिस द्वारा सुरेंद्र प्रसाद साहू, अभय साहू (पिता-पुत्र), सेरक पंचायत की मुखिया इंद्राणी कच्छप व रंजीत प्रसाद (मनिका) के अलावा 40-50 अज्ञात लोगों पर चंदवा थाना कांड संख्या 141/20 के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच सुरेंद्र साहु ने अपने समर्थकों के साथ एक सोची-समझी नीति के तहत थाना के समक्ष अनावश्यक भीड़ जुटाई। पुलिस को परेशानी में डाला। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर अग्रेतर कारवाई और तफ्तीश जारी है।

chat bot
आपका साथी