खिलाड़ियों के मार्गदर्शन से जिले का नाम होगा रोशन : शिवेंद्र

जागरण संवाददाता लातेहार जिला खेल स्टेडियम के समीप जिला खेल कार्यालय में गुरुवार को जिला ख

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:09 AM (IST)
खिलाड़ियों के मार्गदर्शन से जिले का नाम होगा रोशन : शिवेंद्र
खिलाड़ियों के मार्गदर्शन से जिले का नाम होगा रोशन : शिवेंद्र

जागरण संवाददाता, लातेहार : जिला खेल स्टेडियम के समीप जिला खेल कार्यालय में गुरुवार को जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। कहा कि लातेहार की भौगोलिक बनावट ही लोगों को खेल के लिए प्रेरित करती है। जिले के महुआडांड़ क्षेत्र में हॉकी व एथेलेटिक्स के लिए एक अच्छा वातावरण है। बस यहां के खिलाड़ियों को सही दिशा दिखाने की जरूरत है। यहां के खिलाड़ी को सही दिशा दिखाई जाए तो राज्य स्तर से लेकर देश स्तर तक खेल सकते हैं। जिले को खेल के क्षेत्र में अव्वल बनाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि गांव स्तर में प्रतियोगिता कराकर लातेहार जिले के प्रतिभागी खिलाड़ियों को ऊंचाई तक ले जाना हमारा मकसद है। उन्होंने कहा कि महुआडांड़ क्षेत्र में हॉकी को लेकर एक अच्छा ग्राउंड बनाने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। ताकि यहां के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को बेहतर कर लातेहार का जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। लातेहार में खेल के ²ष्टिकोण से अच्छा वातावरण है। बस यहां के खिलाड़ियों को सही दिशा दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं अपने खिलाड़ियों को अपने मार्गदर्शन में रखते हुए बेहतर बनाने का कार्य करूंगा। इस मौके पर बॉलीबॉल कोच प्रवीण मिश्रा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी