काली मंदिर प्रांगण में स्थापित पंडाल का पट खुला

संवाद सूत्र लातेहार जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के समीप काली मंदिर के प्रांगण में स्थापित म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:58 PM (IST)
काली मंदिर प्रांगण में स्थापित पंडाल का पट खुला
काली मंदिर प्रांगण में स्थापित पंडाल का पट खुला

संवाद सूत्र, लातेहार : जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के समीप काली मंदिर के प्रांगण में स्थापित मां दुर्गे का पट गुरुवार को खुल गया। पट खुलते ही मां अंबे का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ पड़ी। देर शाम तक पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मां दुर्गे का पूजा पंडाल श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित कर रहा है। इससे पहले बाजे-गाजे के साथ पूजा पंडालों से जल यात्रा निकाली गई। जलाशय से पं. संतोष मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भर कर पंडाल में लाया गया। इसके बाद उक्त पवित्र जल से मां दुर्गे ,कार्तिकेय ,गणेश जी,मां सरस्वती आदि प्रतिमा की पूजा- अर्चना करते हुए प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जय कुमार सिंह, सचिव गजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष आलोक कुमार मंटू, प्रवीण गुप्ता, गोपाल प्रसाद, रितेश कुमार निक्कू, रोशन कुमार, अमित कुमार,अनूप कुमार, सागर कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी