गड्ढे में गिरा हाथी का बच्चा, चिघाड़ से कांपा गांव

संवाद सूत्र बालूमाथ (लातेहार) जिले के बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत बिशुनपुर ग्राम में बुधवार की देर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:33 PM (IST)
गड्ढे में गिरा हाथी का बच्चा, चिघाड़ से कांपा गांव
गड्ढे में गिरा हाथी का बच्चा, चिघाड़ से कांपा गांव

संवाद सूत्र, बालूमाथ (लातेहार) : जिले के बालूमाथ प्रखंड के बिशुनपुर गांव में बुधवार की देर रात जंगली हाथियों का झुंड आ धमका। हाथियों ने धान सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। फसल बर्बाद होता देख ग्रामीणों ने मशाल जलाकर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया। इस क्रम में हाथी का एक बच्चा करीब सात फिट गहरे गड्ढे में गिर गया। इसके बाद हाथियों के चिघाड़ से पूरा गांव सहम गया, हाथों में मशाल लेकर निकले लोग वापस अपने घरों में दुबक गए। हाथियों ने अपने बच्चे को निकाला : हाथी का बच्चा जैसे ही गड्ढे में गिरा, हाथियों का झुंड गड्ढे के पास जमा हो गया। उसे निकालने के लिए हाथियों की चिघाड़ से पूरा गांव सहम गया। एक घंटे तक प्रयास के बाद हाथियों ने अपने बच्चे को गड्ढे से निकाल लिया और उसे अपने साथ लेकर जंगलों में चले गए। दस दिनों से जमाए थे डेरा रेंजर पीपी साहू ने बताया कि हाथियों का झुंड बालूमाथ के शेरेगड़ा व बुकरू सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों से डेरा डाला हुआ था। रेलवे लाइन होने की वजह से यह झुंड रेलवे लाइन को पार नहीं कर पा रहा था। वन विभाग हाथियों के झुंड को लगातार भगाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। बुधवार देर रात हाथियों का झुंड रेलवे लाइन को क्रास कर गया और इसी क्रम में बिशुनपुर ग्राम पहुंचा था। झुंड को बिशुनपुर ग्राम से भगा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी